Madhya Pradesh Jabalpur Tractor Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज एक ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार 5 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा तेज रफ्तार की वजह से ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलटने से हुआ है। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा थाना चरगवां के तहत आने वाले गांव तिनेटा मे हुआ।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर 18 साल का नाबालिग लड़का धर्मेंद्र ठाकुर चला रहा था। हादसे में मारे गए बच्चे गांव तिनेटा देवरी के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे धर्मेंद्र की मौत भी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। वहीं हादसे की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें:OMG! 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की मौत; वीडियो देख सूख जाएंगी सांसें
मृतकों के नाम
1- धर्मेंद्र पुत्र राम प्रसाद ठाकुर, उम्र 18 साल
2- देवेंद्र पुत्र मोहन बरकड़े, उम्र 15 साल
3- राजवीर पुत्र लखनलाल गौंड, उम्र 13 साल
4- अनूप बरकड़े पुत्र गोविंद बडकडे, उम्र 12 साल
5- लकी पुत्र लोचन मरकाम, उम्र 10 साल