मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहर गर्म हवाओं की लपटों से जूझ रहे हैं। इसमें राजधानी भोपाल समेत कई छोटे और बड़े शहर शामिल हैं। तेज धूप से झुलस रहे लोगों को आने वाले कुछ दिनों में हल्की राहत की संभावना है।
बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलों के साथ बारिश हुई। वहीं, कुछ जिलों में लू भी चली। छिंदवाड़ा में 13 और मलाजखंड में 7 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश के दमोह, धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, गुना जिलों में लू चल रही है। जबकि सागर, गुना, धार, इंदौर, खंडवा, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिलों में रात भी गरम हो गई है। बुधवार को छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। नर्मदा पुरम और जबलपुर डिवीजन के जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। बाकी जिलों का मौसम शुष्क बना रहा। 17 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
किन जिलों में लू चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। आगर, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मुरैना, नीमच, शिवपुरी, श्योपुर कला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मंदसौर जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ में बारिश भी हो सकती है। यहां 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इन जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है।
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 30 जिलों में लू का अलर्ट, बारिश पर IMD का अपडेट