MP Assembly Election 2023: कांग्रेस के लोकसभा सदस्य और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में एक मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया। जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने पार्टी समर्थकों के साथ नकुलनाथ को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हंगामा हो गया। बाद में कांग्रेस सांसद नकुलनाथ को वापस लौटना पड़ा।
उम्मीदवार और मतदाता ही जा सकता है बूथ के अंदर
कथित तौर पर बीजेपी के कार्यताओं ने नकुलनाथ से कहा कि आप चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, आप मतदान केंद्र के अंदर नहीं जा सकते। यह एक चुनाव है। केवल उम्मीदवार या मतदान एजेंट ही बूथ के अंदर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी नहीं जा सकता है। हालांकि, नाथ के समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को उन्हें अंदर जाने देने के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सदस्य अकेले हैं और अपने साथ कोई भीड़ नहीं लाए हैं।
ये भी पढ़ें: Today Voting Day: पोलिंग बूथ तक कैसे पहुंचें, मतदान के लिए क्या ID जरूरी, लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
नकुलनाथ राजपाल चौक स्थित पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचे थे। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। वहीं, कमलनाथ ने सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल दिया था। इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस को बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की थी। छिंदवाड़ा से कमलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि उनके खिलाफ बीजेपी के विवेक साहू मैदान में हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसमें से 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक और 1 नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान कल, दांव पर 15 दिग्गज नेताओं की किस्मत