TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में अब आसान होगा जाति प्रमाण पत्र बनवाना, CM मोहन का अधिकारियों को सख्त निर्देश

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले स्कॉलरशीप को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के प्रोसेस को आसान करने के लिए टॉस्क फोर्स बनाने का निर्देश दिया है।

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाविद्यालय और स्कूल लेवल पर विद्यार्थियों को दिए जाने वाले स्कॉलरशीप को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम मोहन यादव के साथ उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी शामिल थे। इस समीक्षा बैठक में सीएम मोहन यादव ने आधिकारियों को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशीप) से जुड़े अकटे हुए मामलों का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने जाति प्रमाण पत्र के प्रोसेस को आसान करने के लिए टॉस्क फोर्स बनाने को कहा है।

सीएम मोहन यादव का निर्देश

बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि अनुसूचित जाति -जनजाति और बाकी के पिछड़ा वर्ग के स्कॉलरशीप से जुड़े पिछले साल के पड़े लंबित मामलों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। इसके साथ ही सीएम मोहन कहा कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए छात्रवृत्ति में आवेदन के वेरिफिकेशन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और छात्रवृत्ति वितरण की समय सीमा तय की जाए। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला स्तर पर अभियान चलाने को कहा है। यह भी पढ़ें: शराब घर लाकर पीएं, MP के मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने लत छुड़ाने के लिए दी अजीब सलाह

छात्रों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए छात्रों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करने को कहा है। इसके अलावा सीएम मोहन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाना बहुत जरुरी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि बाकी राज्यों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की स्टडी करते हुए संबंधित विभागों की टॉस्क फोर्स टीम बनाई जाए।


Topics:

---विज्ञापन---