MP CM Mohan Yadav On Bharat Ratna Award: केंद्र सरकार इस साल देश की 5 हस्तियों को भारत रत्न से नवाजने वाली है। इन 5 में से 2 हस्तियों लाल कृष्ण आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर के नाम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है। पीएम मोदी इन बात की जानकारी अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी है। वहीं चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न का सम्मान मिलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुशी जाहिर की है।
पीएम मोदी का जताया आभार
सीएम मोहन यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले से बहुत खुश है। इतना ही नहीं, सीएम मोहन यादव ने इस फैसले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है। सीएम मोहन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विभिन्न क्षेत्रों के योगदान को उदारतापूर्वक याद रखने और भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, मुलाकात को बताया सौजन्य भेंट
क्या बोले सीएम मोहन यादव?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने स्टाइल के जरिए सर्वहारा वर्ग में एक खास छवि बनाई है। उन्होंने लोकतंत्र के सेनानी के रूप में आपातकाल का डटकर विरोध किया। वह उत्तर प्रदेश के किसानों के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं और कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रख जाएगा। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव के लिए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। वहीं डॉ. एमएस स्वामीनाथन को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया जाना कृषि जगत के लिए उल्लास का क्षण है, वहीं वैज्ञानिक जगत के लिए गर्व की बात है।