Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘मातृ-शक्ति की आराधना का प्रतीक है नवरात्रि का कन्या-पूजन’, कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवरात्रि में होने वाले कन्या-पूजन को मातृ शक्ति की आराधना का सबसे मजबूत प्रतीक बताया है।

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने साथ-साथ राज्य में धर्म को लेकर भी काफी काम कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव रविवार को भोपाल सेवा भारती महावीर मंडल की तरफ से गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित विशाल कन्या-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले छोटी-छोटी बच्चियों के पैर धोकर उनका कन्या-पूजन किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या-पूजन मातृ-शक्ति की आराधना का प्रतीक है।

मातृ शक्ति की आराधना है कन्या-पूजन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि नवरात्रि पर होने वाला कन्या-पूजन मातृ शक्ति की आराधना का सबसे मजबूत प्रतीक है। वहीं नवरात्रि जीवन में ऋतु परिवर्तन की महत्ता को भी स्थापित करने का काम करती है। उन्होंने सनातन धर्म में उपवास की विद्यमान अवधारणा और उसके लाभ को मॉर्डन मेडिकल सिस्टम ने भी स्वीकार किया है। भारतीय संस्कृति हमेशा से मातृसत्ता की महत्ता को नमन करती आई है। हमारे यहां पर मां लक्ष्मी को धन संपदा की देवी और मां सरस्वती को ज्ञान की देवी के रूप में पूजा जाता है। इसके अलावा भारतीय संस्कृति भोजन और भाव दोनों को ही एक समान महत्व देती है। ये खुद से संपूर्ण ब्रह्मांड को एकाकार करने के विचार पर फोकस करती है। यह भी पढ़ें:‘विश्व गुरु के रूप में शिक्षक परंपरा को स्थापित करना चाहता है भारत’, समारोह में बोले CM मोहन यादव

भारतीय संस्कृति का जीवन अध्याय

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति जीवन को प्रेम और शांति से जीने का संदेश देती है। ये हमारे भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और देश का सामर्थ्य ही है, जो आज विश्व, शांति के लिए भारत की तरफ देखा जा सकता है। आज रूस-यूक्रेन युद्ध हो या ईरान-इजराइल के बीच संघर्ष, शांति के लिए सभी देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ ही देख रहे हैं। यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवदुर्गा शक्ति संचय का पर्व है।


Topics:

---विज्ञापन---