TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ग्वालियर में अष्ट महालक्ष्मी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, CM मोहन यादव बोले- अवध से अरब तक लहराई भारतीय सांस्कृतिक ध्वजा

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर जिले के जौरासी में नवनिर्मित अष्ट महालक्ष्मी भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की प्रगति और खुशहाली की कामना की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में विकास कार्य साथ-साथ राज्य की धार्मिक संपदाओं को विस्तार कर रहे हैं। इसी को लेकर सीएम मोहन यादव बुधवार को ग्वालियर जिले के जौरासी में नवनिर्मित अष्ट महालक्ष्मी भव्य मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में स्थापित माता लक्ष्मी के 8 रूप - धन लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, गज लक्ष्मी, सन्तान लक्ष्मी, वीर लक्ष्मी, भाग्य लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी और विद्या लक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान माता लक्ष्मी के सभी रूपों की पूजा-अर्चना की साथ ही प्रदेश की प्रगति और खुशहाली की कामना की।

अवध से अरब तक लहरा रहा भारतीय संस्कृति का ध्वज

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि जौरासी में राज्य ही नहीं पूरे देश का सबसे अद्भुत और भव्य अष्ट महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक पूरे विश्व में फैल रही हैं। अवध से लेकर अरब तक भारतीय संस्कृति का ध्वजा लहरा रहा है। सी गौरवशाली परंपरा के तहत ग्वालियर के जौरासी में अष्ट महालक्ष्मी के भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन 3 विभूतियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, जानिये किसे और क्यों मिला अवार्ड?

पुराने मंदिरों का रेनोवेशन 

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी पुराने मंदिरों की महत्ता को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है। अब इस समिति के नेतृत्व में राज्य के सभी मंदिरों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए धर्मस्व, राजस्व और पर्यटन सहित कई विभागों की मदद ली जाएगी, जिनके सहयोग से इन मंदिरों का रेनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---