---विज्ञापन---

PM मोदी के मंत्री के काफिले की कार ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी समेत 4 घायल

BJP Candidate Narendra Singh Tomar a vehicle from convoy hit Bike: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे केंद्रीय मंत्री व दिमनी विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की एक गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति, पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 29, 2023 17:23
Share :
Madhya Pradesh Assembly Election 2023, Narendra Singh Tomar,Vehicle in convoy hit bike, Road Accident, Assembly Election, Election News, Madhya Pradesh News, Hindi News

BJP Candidate Narendra Singh Tomar a vehicle from convoy hit Bike: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे केंद्रीय मंत्री व दिमनी विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की एक गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति, पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए। इसके बाद भाजपा नेता की गाड़ी ही घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई।

स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को मारी टक्कर

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसी क्रम में रविवार की सुबह केंद्रीय मंत्री तोमर ने जींगनी में एक छोटी सी सभा रखी। जींगनी में सभा व प्रचार-प्रसार के बाद उनके काफिले में शामिल दर्जनों गाड़ियां दिमनी की ओर रवाना हुईं। इसी दौरान जींगनी गांव के पास ही काफिले में चल रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी।

दर्शन के लिए जा रहे थे

मोटरसाइकिल को कमतरी माता का पुरा गांव का रहने वाला कीर्तराम निषाद चला रहा था, जो अपनी पत्नी गुड्डीबाई, बेटा भुवनेश व भतीजे अजय केवट को लेकर कहर आश्रम पर दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान स्कॉर्पियो की टक्कर से कीर्तराम व उसकी पत्नी के सिर में चोट लगी है और वहीं, 9 साल के बेटे भुवनेश का एक पैर टूट गया। इस हादसे में अजय केवट भी घायल हो गया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जींगनी के पास जहां यह हादसा हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर दो लोग और घायल हालत में मिले, इनकी बाइक को भी चुनाव प्रचार की गाड़ी द्वारा टक्कर मारने की चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार करना महंगा पड़ा, सरकार ने टीचर को निलंबित किया

बता दें कि मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस दौरान पार्टियों द्वारा सत्ता हासिल करने के नई-नई रणनीति भी बनाई जा रही है। वहीं, प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को नतीजें आएंगे।

 

First published on: Oct 29, 2023 05:23 PM
संबंधित खबरें