TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

क्या छिंदवाड़ा से नकुलनाथ लड़ेंगे चुनाव? बेटे के बाद पिता ने दिया बड़ा बयान

Kamalnath Vs Nakulnath For Chhindwara Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इस बीच मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट के लिए नकुलनाथ ने खुद को कैंडिडेट बना लिया है।

कमलनाथ ने बेटे के चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान।
Kamalnath Vs Nakulnath For Chhindwara Lok Sabha Seat : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की हलचल तेज हो गई है। इस बीच छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से कौन उम्मीदवार होगा? इसे लेकर कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ ने खुद को ही प्रत्याशी घोषित कर लिया है। अब पिता कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी। कांग्रेस के उम्मीदवार और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मोदी लहर में छिंदवाड़ा सीट बचाने में सफल हुए थे। कमलनाथ का छिंदवाड़ा गढ़ माना जाता है। वे खुद इस सीट से सांसद रह चुके हैं। इस बार भी उनके बेटे के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है। नकुलनाथ ने सार्वजनिक मंच से खुद को उम्मीदवार घोषित कर लिया है। हालांकि, अब तक कांग्रेस की ओर से ऐसी कोई भी घोषणा या लिस्ट नहीं जारी की गई है। यह भी पढ़ें : कमलनाथ या नकुलनाथ, कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव? List से पहले ही सांसद ने कर दिया बड़ा ऐलान कांग्रेस करेगी घोषणा : कमलनाथ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही एआईसीसी घोषणा करेगी, वैसे ही नकुलनाथ छिंदवाड़ा से (लोकसभा चुनाव में) उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि नकुलनाथ को लेकर आप लोगों (मीडिया) ने अफवाहें फैलाई हैं। साथ ही मैं हमेशा की तरह ही इस बार भी प्रचार करूंगा। इस बार फिर छिंदवाड़ा से बनूंगा प्रत्याशी : नकुलनाथ एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बहुत सारे संभावित प्रत्याशी के नाम सामने आते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव इससे बिल्कुल अलग है। लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक ही उम्मीदवार होता है, क्योंकि इसमें कोई गुटबाजी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि इस बार भी मैं ही छिंदवाड़ा से उम्मीदवार रहूंगा। यह भी पढ़ें : हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कमलनाथ पर कसा तंज- कांग्रेस को बुद्धि क्यों नही आ रही सार्वजनिक सभा में कमलनाथ के बेटे ने खुद को घोषित किया उम्मीदवार सांसद नकुलनाथ ने एक सभा को संबोधित किया, जहां उनके पिता कमलनाथ भी मौजूद थे। पिता-पुत्र में कौन प्रत्याशी होगा, इसे लेकर उन्होंने साफ कर दिया है कि मैं ही छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। पिता के मार्गदर्शन और जनता के सपोर्ट से एक बार फिर उम्मीदवार बनूंगा। आपको बता दें कि वर्तमान में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कमलनाथ विधायक हैं।


Topics:

---विज्ञापन---