MP-Chhattisgarh Congress Candidates List: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक होगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। ऐसी संभावना है कि आज देर रात तक कांग्रेस दोनों राज्यों में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। एमपी में कांग्रेस को अभी 18 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है।
विधायकों को टिकट दे सकती है कांग्रेस
माना जा रहा है कि कांग्रेस के तीन या चार विधायक लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसी संभावना है कि पार्टी जबलपुर से लखन घनघोरिया, उज्जैन से महेश परमार, शहडोल से फुन्देलाल मार्को और मंदसौर से विपिन जैन को लोकसभा का टिकट दे सकती है। CEC में भेजने वाली लिस्ट में किसी भी बड़े नेता का नाम शामिल नहीं है।
कांग्रेस के ये नाम लगभग फाइनल
मुरैना- सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू), पंकज उपाध्याय
इंदौर- अक्षय कांति बम, चिंटू चौकसे
खंडवा- अरुण यादव और किशोरी देवी शिवकुमार
राजगढ़- प्रियव्रत सिंह, चंदर सोंधिया
उज्जैन- महेश परमार
विदिशा- अनुमा आचार्य
भोपाल- अरुण श्रीवास्तव
नर्मदापुरम- संजय (संजू) शर्मा
बालाघाट- कंकर मुनजारे, हीना कांवरे
गुना- विरेन्द्र रघुवंशी, यादवेंद्र यादव
ग्वालियर- प्रवीण पाठक
झाबुआ- हर्ष विजय गहलोत
जबलपुर- लखन घनघोरिया
दमोह- प्रताम सिंह लोधी
रीवा- अभय मिश्रा
शहडोल- फुंदेलाल मार्को
सागर- गुड्डू राजा बुंदेला
मंदसौर- विपिन जैन
छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर आज जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट