TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा की मौत, ये थी बीमारी

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश को कूनो नेशनल पार्क नामीबिया से शुरुआत में आए 8 चीतों में से एक मादा चीता साशा की मौत हो गई है। साशा की 24 जनवरी को तबीयत अचानक खराब हो गई थी। वह डीहाईड्रेशन और किडनी की समस्या से पीड़ित थी। मेडिकल टीम साशा का लगातार इलाज कर रही थी। […]

Kuno National Park Female cheetah Sasha dies
विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश को कूनो नेशनल पार्क नामीबिया से शुरुआत में आए 8 चीतों में से एक मादा चीता साशा की मौत हो गई है। साशा की 24 जनवरी को तबीयत अचानक खराब हो गई थी। वह डीहाईड्रेशन और किडनी की समस्या से पीड़ित थी। मेडिकल टीम साशा का लगातार इलाज कर रही थी। जानकारी के अनुसार, शुरुआत में साशा को आराम मिल गया था, लेकिन आज अचानक मौत हो गई। बताया जाता है कि साशा का क्रिएटिनिन स्तर 400 से ऊपर पहुंच गया था जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पोस्टमार्टम से मौत के असली कारण का पता चलेगा।
और पढ़िए – अतीक अहमद की Crime कुंडली; 18 साल की उम्र में पहली वारदात, डॉन के नाम दर्ज हैं अब तक 100 से ज्यादा मुकदमें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर किया था गिफ्ट

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था। इनमें पांच मादा और तीन नर चीते लाए गए थे। हाल ही में 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में साउथ अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए। जिसके बाद चीतों का कुनबा 20 हो गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---