TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कमलनाथ या नकुलनाथ, कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव? List से पहले ही सांसद ने कर दिया बड़ा ऐलान

Kamal Nath Son Nakul Nath Lok Sabha Candidate: नकुल नाथ ने खुद को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ
Kamal Nath Son Nakul Nath Lok Sabha Candidate: लोकसभा चुनाव के लिए कुछ पार्टियों ने जहां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है तो वहीं कई पार्टियां प्रत्याशियों के नाम को लेकर जद्दोजहद में जुटी हैं। 'इंडिया गठबंधन' में भी सीट शेयरिंग को लेकर तकरार चल रही है। इस बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ ने खुद ही बड़ा ऐलान कर दिया।

कमलनाथ नहीं, नकुलनाथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 

नकुलनाथ ने परासिया में खुद को लोकसभा उम्मीदवार बताते हुए बड़ी घोषणा की। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं। इन दिनों कमलनाथ के परिवार के भाजपा में शामिल होने की भी सुगबुगाहट है। ऐसे में नकुलनाथ ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ नहीं बल्कि वे खुद चुनावी मैदान में होंगे। नकुलनाथ ने ये भी कहा कि उन्हें कमलनाथ का मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ के मार्गदर्शन में ही चुनाव लड़ूंगा।

अटकलों पर लगाया विराम

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अटकलें थीं कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इन अटकलों पर नकुलनाथ ने सभा में कहा कि मैं ये घोषणा करता हूं कि आगामी लोकसभा का चुनाव कमलनाथ नहीं, बल्कि मैं खुद लड़ूंगा। नकुलनाथ ने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव में गुटबाजी होती है। जबकि लोकसभा में मुद्दे अलग होते हैं।

छिंदवाड़ा की जनता ने हमेशा कमलनाथ के परिवार पर विश्वास जताया

नकुलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि छिंदवाड़ा की जनता ने हमेशा कमलनाथ के परिवार पर विश्वास जताया। उन्होंने इस परिवार को खूब वोट दिए। बता दें कि नकुलनाथ ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।

कमलनाथ के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की थी चर्चा 

उनके पिता कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रह चुके हैं। ऐसे में अटकलें थीं कि कमलनाथ इस बार छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ सकते हैं। नकुलनाथ सबसे अमीर सांसद भी हैं। उनकी संपत्ति 650 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। उन्होंने देहरादून के दून स्कूल से स्कूलिंग और बोस्टन के बे स्टेट कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। कमलनाथ की बात की जाए तो वे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।

बीजेपी के प्रत्याशी को दी शिकस्त

छिंदवाड़ा कमलनाथ के परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने बीजेपी के बंटी साहू को 34 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी। इसके साथ ही छिंदवाड़ा की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की। बीजेपी यहां खाता भी नहीं खोल सकी। ऐसे में छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ भी माना जाता है।

कमलनाथ का 'छिंदवाड़ा मॉडल' 

कमलनाथ ने 'छिंदवाड़ा मॉडल' को भी कई बार प्रचारित किया है। कभी पिछड़े और आदिवासी जिलों में शुमार छिंदवाड़ा में काफी विकास हुआ। सड़कों के जाल से लेकर एजुकेशन हब बनाने में कमलनाथ का हाथ रहा। इसी के साथ यहां कई बड़े उद्योग भी हैं। पिछले दिनों जब कमलनाथ से बीजेपी में जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ये सब अफवाह हैं। इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं सीएम मोहन यादव का गिफ्ट, जल्द शुरू होगा व्यापार मेला 

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम मोहन का तोहफा, जल्द मिलेगा मानदेय भुगतान

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---