---विज्ञापन---

बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची 50 फीसदी कमीशन की अर्जी, कमलनाथ बोले-उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है

MP News: विपिन श्रीवास्तव। सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की छटवीं सवारी निकाली गई। चांदी की पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर रूप में नगर भ्रमण पर निकले। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में चल रहा 50 फीसदी कमीशन का मुद्दा भी आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचा। जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ ने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 14, 2023 18:12
Share :
Baba Mahakal mandir
Kamal Nath Baba Mahakal mandir

MP News: विपिन श्रीवास्तव। सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की छटवीं सवारी निकाली गई। चांदी की पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर रूप में नगर भ्रमण पर निकले। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में चल रहा 50 फीसदी कमीशन का मुद्दा भी आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचा। जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यह अर्जी लगाई है।

सवारी में शामिल हुए कमलनाथ

दरअसल, कमलनाथ ने बाबा महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की और 50 फीसदी कमीशन की अर्जी लगाई। कमलनाथ ने अपनी अर्जी में लिखा ‘जय महाकाल,भगवान श्री महाकाल के चरणों में इस अकिंचन का दंडवत प्रणाम। हे अविनाशी, मैं मध्य प्रदेश की समस्त दुखियारी प्रजा की ओर से आपसे अरज करता हूं कि मेरा मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में डूबता जा रहा है। भ्रष्टाचार की जननी पार्टी (BJP) के 50 प्रतिशत के कमीशन राज ने घोटालों में किसी को नहीं छोड़ा है।’

---विज्ञापन---

कमलनाथ ने लिखा ‘गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर प्रभु स्वयं आपके महाकाल लोक के निर्माण तक में भ्रष्टाचार हुआ है। पूरी प्रजा इस कमीशन राज से त्राहि-त्राहि कर रही है। आप मध्य प्रदेश की प्रजा को इस भ्रष्ट राज से मुक्ति दिलाएं, अपराधियों को दंड दें और समस्त प्रजा का कल्याण करें।’

उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है

वहीं कमलनाथ से जब उनके सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह 15 साल पहले ही छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर का निर्माण करवा चुके हैं। ऐसे में उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है, मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं। बीजेपी केवल सवाल उठा रही है।

---विज्ञापन---

पहली कैबिनेट बैठक उज्जैन में होगी

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक महाकाल लोक में ही होगी। बाबा का आशीर्वाद सभी को मिलेगा। वहीं उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के बयान का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि किसी ने कोई रक्षास नहीं कहा है बल्कि उनके सेंटेंस को काटकर दिखाया गया व अंत में प्रश्न है वोल्टेज कहां है?।’

ये भी देखें: Neta ji ka Bahi Khata : Agar-Malwa विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज?

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 14, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें