---विज्ञापन---

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, कांग्रेस का विकास मॉडल एक लापता मॉडल, दिग्विजय और कमलनाथ की दोस्ती पर भी कसा तंज

MP Assembly Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने चुनावी दौरे में कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला कि कांग्रेस का विकास मॉडल एक ‘लापता मॉडल’ है। जहां बिजली - लापता है, सड़क - लापता है, पानी - लापता है और विकास भी लापता है। जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी तो इनलोगो ने सम्बल योजना के साथ 51 अन्य जनहितकारी योजनाओं पर ताला लगा दिया और अपनी जेबें भर ली।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 10, 2023 23:53
Share :

अनिल सक्सेना, (रायसेन)

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने चुनावी दौरे में सांची विधानसभा के अंतर्गत रायसेन के महामाया चौक पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। मंत्री सिंधिया ने अपने भाषण की शुरुआत ही कांग्रेस पर हमला करते हुए की और बोला की, कांग्रेस पार्टी ने रोटी, कपडा और मकान का नारा लगाया था पर जनता को मिला कुछ नहीं। अगर 80 करोड़ गरीबों को कोरोना समय में मुफ्त में राशन किसी ने दिया है तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, क्यूंकि मोदी है तो मुमकिन है।

---विज्ञापन---

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला करते हुए बोला

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने बोला की मैं कमलनाथ नहीं हूँ जो आपसे बोलू “वोट दो – वोट दो”, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया हूं। मैंने आपके लिए विकास कार्य किये है। पॉलिटेक्निक कॉलेज बनवाया,बाईपास दिया और हमेशा आपके विकास के लिए संकल्पबद्ध हूं।

कांग्रेस  सिर्फ घोटाले की गारंटी देती

सिंधिया ने बोला की कांग्रेस का विकास मॉडल एक ‘लापता मॉडल’ है। जहां बिजली – लापता है, सड़क – लापता है, पानी – लापता है और विकास भी लापता है। जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी तो इनलोगो ने सम्बल योजना के साथ 51 अन्य जनहितकारी योजनाओं पर ताला लगा दिया और अपनी जेबें भर ली। इन्होने मध्य प्रदेश में जो 11 गारंटी दी है वह विकास की गारंटी नहीं, घोटाले की गारंटियां है। इसीलिए जरुरत है की हम भाजपा की डबल इंजन सरकार को वापस लेकर आये।

---विज्ञापन---

कमलनाथ और  दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा

सिंधिया ने  कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की, ‘बड़े भाई – छोटे भाई’ की यह जोड़ी बड़ी निराली है, यह 40 साल पुरानी है और दोनों आज भी साथ जगमगाते है। पर इस जोड़ी की आँखें कुर्सी देख के चमकती है, इनका किस्सा कुर्सी का है और भाजपा का किस्सा आपके विकास और प्रगति का है।

 मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेच रहीं

राहुल गांधी पर निशाना सांधते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेता कहते है कि उनकी मोहब्बत की दुकान है, पर सच तो यह है की इनके मोहब्बत की दुकान में सिर्फ नफरत का सामान बिकता है। अपने भाषण को अंत करते हुए उन्होंने कमाल की शायरी भी की “तू बोय कितने भी नफरत के बीज, हम उस से स्नेह का गुलदस्ता बना देंगे। तू छोड़ झूठ की नहर, हम उस पर विकास का पुल बना देंगे, तू तबियत से फैला कितनी भी कीचड़, हम उसमे भी कमल का फूल खिला देंगे।

जनसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, वीरेंद्र बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष जमुना सेन, धीरेंद्र कुशवाहा, राकेश तोमर, एस मुनियम, वीर सिंह पटेल, बृजेश चतुर्वेदी समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता जनार्दन उपस्थित रही।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 10, 2023 11:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें