---विज्ञापन---

MP की ‘ज्योति मौर्य’: पत्नी को अफसर बनाने के लिए जिसने लिया था लोन, नौकरी मिली तो पूछा तुम कौन

MP Jyoti Maurya Similar Case: जिस रिश्ते की बुनियाद झूठ होती है तो कहानी यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य जैसी हो जाती है। जहां सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति को छोड़ दिया था। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर से भी सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी लोन लेकर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 8, 2023 18:33
Share :
Jyoti Maurya similar Case
Anuppur News

MP Jyoti Maurya Similar Case: जिस रिश्ते की बुनियाद झूठ होती है तो कहानी यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य जैसी हो जाती है। जहां सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति को छोड़ दिया था। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर से भी सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी लोन लेकर पढ़ा लिखाया सरकारी नौकरी के लिए जी जान लगा दिया। लेकिन जैसे ही नौकरी मिली तो पत्नी बेटी को लेकर आशिक के घर पहुंच गई।

पति ने लगाई मदद की गुहार

दरअसल, अनूपपुर जिले के पकरिया गांव में रहने वाले जोहन भारिया ने जनसुनवाई में कलेक्टर को पूरा मामला बताया। जोहन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी भारिया को लोन लेकर पढ़ाया लिखाया उसकी सरकारी नौकरी दिलाने में मदद की थी। लेकिन नौकरी लगते ही वह छोड़कर चली गई। ऐसे में उसकी पत्नी को वापस उसके पास पहुंचाने में मदद की जाए।

---विज्ञापन---

शादीशुदा होने के बाद भी थामा था हाथ

जोहन ने बताया कि उसकी और मीनाक्षी की सात साल की एक बच्ची भी है। जोहन भारिया ने बताया की उसकी पत्नी मीनाक्षी पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन वह अपने ससुराल नहीं जाती थी। उसके घरवालों के जवाब के बाद मैंने बिना किसी को बताए मंदिर में उससे शादी कर ली थी। पढ़ी-लिखी होने के कारण उसे पटवारी, शिक्षक और नर्सिंग के नौकरी के लिए प्रयास किया। नर्सिंग में उसका चयन होने के बाद वह नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई। बीच-बीच में घर भी आती थी। लेकिन वह भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी।

तुम दूसरी पत्नी देख लो

जब उसको मैंने अपने घर पकरिया जाने को बोला तो उसने कहा कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी पत्नी देखें लो। बहुत मनाने के बाद भी नहीं मानी। जोहन भारिया ने बताया कि उसने पत्नी मीनाक्षी भारिया को पढ़ाने के लिए अलग-अलग जगहों से लोन लिया था। पहले 30 हजार फिर 60 फिर 25 हजार हजार रुपए उठाए। 2 साल तक लगातार मेहनत करके बीमा तक का पैसा उसकी पढाई के लिया खर्च किया था। लेकिन नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसे पति मानने से इनकार कर दिया है।

---विज्ञापन---

मुझे मेरी बेटी चाहिए

जोहन ने बताया कि उसकी और मीनाक्षी की सात साल की एक लड़की भी है। जब उसके साथ घर आने के तैयार नहीं हुई तो जोहन अपनी बिटिया को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया ।लेकिन मीनाक्षी और उसका भाई अमित और अन्य व्यक्ति के साथ गुजरात पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी और बेटी को लेकर चली गई। जोहन ने बताया कि मीनाक्षी का कहना है कि उसने किसी दूसरे व्यक्ति से 1.50 लाख रुपए उधार लिए और वह उसी के साथ रहेगी। जिसके बाद उसने कलेक्टर से अपनी बेटी को वापस लाने की मदद मांगी है। कलेक्टर ने मामले में जांच की बात कही है।

अनूपपुर से न्यायमुद्दीन अली की रिपोर्ट

ये भी देखें: Ujjain Mahakal : महाकाल मंदिर के पुजारियों ने OMG-2 के फिल्ममेकर्स को नोटिस भेजा,रोक लगानी की मांग 

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 08, 2023 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें