MP Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स नाबालिग प्रेमिका के प्यार में इतना अंधा हो गया कि उसने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दे डाला। फिलहाल, वह प्रेमिका को लेकर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
मिलेनियम कॉलोनी का मामला
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिलेनियम कॉलोनी का है। आरोप है कि यहां रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी और उसके 8 साल के बेटे की पड़ोस में रहने वाले युवक ने हत्या कर दी। इसके बाद युवक शख्स की नाबालिग बेटी के साथ फरार हो गया।
बेटी ने अंकल को भेजा वॉयस मैसेज
मिली जानकारी के मुताबिक, राजकुमार विश्वकर्मा डीआरएम कार्यालय में नौकरी करते हैं। वे मिलेनियम कॉलोनी में अपने बेटे और बेटी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं हैं। राजकुमार की बेटी ने अपने अंकल को वॉयस मैसेज भेजा और कहा कि पड़ोस में रहने वाले मुकुल ने पिता और भाई की हत्या कर दी।
फ्रीज के अंदर मिली लाश
राजकुमार के भाई ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ मिला। पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो बाप और बेटे की लाश दिखाई दी। बेटे की लाश फ्रीज के अंदर मिली। पुलिस के मुताबिक, धारदार हथियार से दोनों को मौत के घाट उतारा गया। मृतक राजकुमार की बेटी भी घर से गायब थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर नाबालिग और युवक की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि यह घटना सुबह 6 से 8 बजे के बीच हुई है।