---विज्ञापन---

Jabalpur Crime News: मेखला रिसोर्ट में मिली युवती की रक्तरंजिश लाश, शरीर पर नहीं था कपड़ा

जबलपुर: मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर (Jabalpur) से बड़ी खबर सामने आई है। मेखला रिसोर्ट (Mekhla Resort) में मंगलवार शाम युवती की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दो दिन पहले ही होटल में ठहरने के लिए युवक-युवती पहुंचे थे। पुलिस मामले में हत्या किए जाने की आशंका जता रही है साथ ही आरोपियों […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 8, 2022 19:43
Share :

जबलपुर: मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर (Jabalpur) से बड़ी खबर सामने आई है। मेखला रिसोर्ट (Mekhla Resort) में मंगलवार शाम युवती की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दो दिन पहले ही होटल में ठहरने के लिए युवक-युवती पहुंचे थे। पुलिस मामले में हत्या किए जाने की आशंका जता रही है साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिले के तिलवारा स्थित होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में युवती की लाश मिली है। दो दिन पहले होटल में ठहरने के लिए युवक-युवती पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। कथित तौर पर युवक ने गुस्से में आकर युवती की हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

घटना के बाद से युवक फरार है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि जिस समय कमरे का दरवाजा खोला गया था उस समय युवती निर्वस्त्र हालत में मिली थी।

आखिर क्या है पूरा मामला

युवती ओमती थाना क्षेत्र की रहने वाली है। होटल में जाते समय युवक-युवती सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। वारदात की सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर होटल स्टाफ के द्वारा सूचना मिली कि 6 नवंबर को युवती अपने एक साथी के साथ आकर रुकी थी। सोमवार दोपहर को युवती का साथी होटल से चला गया था।

---विज्ञापन---

जब खाने के लिए नहीं खोला दरवाजा 

रात को खाने के लिए युवती से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला। मंगलवार दोपहर को भी रूम की बेल बजाई गई जब कमरे से कोई जवाब नहीं मिला तो मास्टर की से दरवाजा खोला गया तो देखा की युवती निर्वस्त्र हालत में बेड पर मृत पड़ी हुई है।

सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने आगे बताया कि युवती के शव के पास ही उसका आधार कार्ड मिला है, जिसमें युवती का पता ओमती लिखा हुआ है। तिलवाराघाट थाना पुलिस अब उस युवक की तलाश में जुटी हुई है जिसके साथ वह रविवार को आई थी। इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम को हत्या और रेप से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 08, 2022 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें