Raja Raghuvanshi Killers First Video : राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गाजीपुर से कई दिनों से गायब चल रही सोनम भी पकड़ी गई। इस बीच राजा रघुवंशी के हत्यारों का पहला वीडियो सामने आया है। पुलिस तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के लिए ले जा रही है।
इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपियों की जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। पुलिस तीनों आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस द्वारा तीनों हत्यारों को ले जाते हुए वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें : सामने आई राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हमला किए जाने की पुष्टि
सोनम का पहला बयान आया सामने
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने अपने पहले बयान में कहा कि वह आरोपी नहीं है, बल्कि उसे अगवा किया गया था। गाड़ी में बैठाकर उसे गाजीपुर के ढाबे में छोड़ा गया। उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया था। उसके साथ शिलांग में लूटपाट की घटना हुई थी। सोनम ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को ये जानकारी दी है।