---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

पीठ जलाई…बाले काटे… इंदौर में बेहोशी की गोली देकर पति देता था पत्नी को यातनाएं

Indore Crime News: इंदौर के द्वारकापुरी में एक 22 वर्षीय विवाहिता को शादी के 25 दिन बाद ही ससुराल में यातनाओं का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पति नींद की गोली खिलाकर पहले उसे बेहोश करता और फिर यातनाएं देता था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 20, 2024 16:56
Indore Crime News
इंदौर में पति की यातनाएं सुनकर कांप जाएगी रूह

Indore Crime News: एमपी के इंदौर स्थित द्वारकापुरी में एक पति ने अपनी पत्नी को शादी के 25 दिन बाद ही दिल कंपा देने वाली यातनाएं दी हैं। जिसे सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। पति ने शादी के बाद पत्नी की साड़ी से उसकी पीठ जला दी। इतना ही नहीं पति ने उसके बाल भी काट दिए। जानकारी के अनुसार पति ये सब काम पत्नी को बेहोश करके करता था। वह उसे नींद की गोलियां भी देता था।

पीड़िता का नाम अंजली है और उसने पति सुजीत लोधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी जानकारी में अंजलि ने बताया कि उसका पति बहुत ही गुस्सैल है और उसके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं अंजली ने यह बात अपने मामा को भी बताई थी। इसके बाद उसने मामा को ससुराल भी बुलाया था।

---विज्ञापन---

पुलिस ने आरोपी पति को भेजा जेल

अंजलि के मामा जब ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अंजली के बाल कटे हुए थे। वहीं उसकी पीठ भी जली हुई थी। इसके बाद अंजलि के मामा उसे लेकर जाने लगे तो ससुरालियों ने धमकी दी कि यहां फिर कभी मत आना। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया। पीड़िता ने बताया कि ससुराल में उसके पति ने नींद की गोली दी। इसके बाद उसके बाल काट दिए। पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ेंः कमीना पति…’ AI से बनाए पत्नी की सहेलियों के अश्लील फोटो, धमकी देकर किया ब्लैकमेल

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः असम में मुर्गे के चक्कर में 3 लोगों ने गंवाई जान, पड़ोसी और दो भाइयों के कुएं में मिले शव

First published on: May 20, 2024 04:55 PM

संबंधित खबरें