---विज्ञापन---

पति ने पत्नी को सालगिरह पर दिया अनोखा तोहफा, गिफ्ट में मिला ‘चांद का टुकड़ा’

MP News: फिल्मों में अक्सर आपने चांद को लेकर कई गाने सुने होंगे। ‘तुम अगर कह दो तो चांद तारों को तोड़ लाऊंगा मैं’, चांद के पार चले। इस तरह के गाने आज भी गाए जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसा तोहफा दिया है। जिसकी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 18, 2023 14:59
Share :
husband gifts wife an acre of land on moon
husband gifts wife an acre of land on moon

MP News: फिल्मों में अक्सर आपने चांद को लेकर कई गाने सुने होंगे। ‘तुम अगर कह दो तो चांद तारों को तोड़ लाऊंगा मैं’, चांद के पार चले। इस तरह के गाने आज भी गाए जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसा तोहफा दिया है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। क्योंकि पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में ‘चांद का टुकड़ा’ दिया है।

चांद पर जमीन गिफ्ट की

धार में रहने वाले कपिल माहेश्वरी ने शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को चांद पर जमीन खरीदकर दी है। कपिल माहेश्वरी की शादी की 18वीं सालगिरह थी। शादी की सालगिरह पर कपिल माहेश्वरी ने अपने परिवार की मौजूदगी में अपनी पत्नी शिखा माहेश्वरी को चांद पर करीब 1 एकड़ जमीन खरीद कर जमीन के कागज उन्हें तोहफे में दिए। चांद पर जमीन का एक टुकड़ा पाकर शिखा माहेश्वरी के खुशी का ठिकाना ना रहा. क्योंकि उनके पति ने उन्हें एक नायाब तोहफा जो दिया था।

---विज्ञापन---

परिवार भी हुआ खुश

वहीं कपिल माहेश्वरी का पूरा परिवार भी अपने बेटे के द्वारा बहू को चांद पर जमीन खरीद कर दिए जाने से काफी खुश नजर आया। कपिल ने कहा कि मैं चाहता था कि मेरी पत्नी को मैं एक ऐसी यूनिक चीज गिफ्ट करूं जो सबसे अलग हो। क्योंकि मैं उनके लिए चांद तारे तोड़ कर नहीं ला सकता था, इसलिए उन्हें चांद पर जमीन तो दे ही सकता हूं, ताकि जीवन पर्यंत यह उनकी याद में बना रहे। इसलिए मैंने पत्नी को चांद पर जमीन गिफ्ट की है।

अमेरिका की इंटरनेशनल संस्था से खरीदी जमीन

कपिल माहेश्वरी ने बताया कि जमीन मैंने अमेरिका की एक संस्था लूनर इंटरनेशनल से जो कि न्यूयॉर्क में है, मुझे पता लगा कि वह चांद पर जमीन बेच रही है। तब मैंने 1 एकड़ जमीन के लिए अप्लाई किया और उनसे मोल भाव भी किया 1 महीने की प्रोसेस के बाद मैं यह जमीन ले पाया हूं। कपिल की पत्नी शिखा माहेश्वरी कहती है यह तोहफा पाकर बहुत खुश हूं, उन्होंने कहा कि मैंने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कभी गिफ्ट मिलेगा यह मेरे लिए अमेजिंग गिफ्ट है। यह मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट है।

---विज्ञापन---

6 महीने पहले से की थी प्लानिंग

खास बात यह है कि कपिल ने इसके लिए 6 महीने पहले से प्लानिंग शुरू कर दी थी। कपिल ने बताया कि एक न्यूज चैनल पर उन्होंने दिल्ली के एक व्यक्ति को चांद पर जमीन लेने की बात सुनी थी, जिसके बाद अपनी पत्नी को चांद का टुकड़ा गिफ्ट करने के लिए गूगल पर सर्च किया था। कपिल चांद पर जमीन खरीदने मध्य प्रदेश के दूसरे व इंदौर संभाग के पहले व्यक्ति हैं।

जमीन के कागज भी मिले

अमेरिका में स्थित लूना सोसाइटी इंटरनेशन फर्म ही लूनर लैंड अथॉरिटी से चांद पर जमीन बेचने का काम करती हैं। कपिल ने ईमेल के माध्यम से चांद पर जमीन बेचने वाली कंपनी से संपर्क किया, जिसके बाद कंपनी की और से ईमेल पर ही चांद पर अलग-अलग जमीन बताई गई। फर्म की वेबसाइट पर चांद की लोकेशन पर अलग-अलग एकड़ के हिसाब से भाव थे। जिसके बाद जमीन को लेकर अप्लाई किया था, करीब दो माह की प्रोसेस के बाद अब रजिस्ट्रेशन मिल गया है। 17 मई को शादी की सालगिरह होने के चलते रजिस्ट्रेशन भी आज के दिन का करवाया तथा जमीन भी पत्नी शिखा माहेश्वरी के नाम पर ली है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 18, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें