---विज्ञापन---

अंजान नंबर से आई वीडियो कॉल उठाना छात्र को महंगा पड़ा, कॉल उठाते ही लड़की न्यूड और फिर…

Gwalior News: ग्वालियर में 12 वीं के छात्र को अंजान नंबर से आई वीडियो कॉल पर एक युवती से बात करना भारी पड़ गया। युवती ने खुद न्यूड होकर चैट की फिर उसका स्क्रीन शॉट भेजकर छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहली कॉल में युवती ने छात्र से पांच हजार रुपए की मांग […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 8, 2024 23:38
Share :
MP News, MP news in hindi, Gwalior news , Crime news

Gwalior News: ग्वालियर में 12 वीं के छात्र को अंजान नंबर से आई वीडियो कॉल पर एक युवती से बात करना भारी पड़ गया। युवती ने खुद न्यूड होकर चैट की फिर उसका स्क्रीन शॉट भेजकर छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहली कॉल में युवती ने छात्र से पांच हजार रुपए की मांग की थी। यह सुनकर जब छात्र कॉल कट करने लगा तो युवती उसे धमकाने लगी, कि यदि उसने कॉल कट किया तो वह स्क्रीन शॉट वाइरल कर देगी।

छात्र ने घबराकर 2600 रुपए उसके बताए ई-वॉलेट में ट्रांजेक्शन कर दिए। इसके बाद युवती ने 10 हजार रुपए की डिमांड की। छात्र ने कॉल कट कर दिया। इसके बाद उसे 24 घंटे में अलग-अलग नंबर से कॉल आए। आखिर कार छात्र ने अपने परिजन को बताया और पुलिस की साइबर सेल में सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

अंजान नंबर से आई कॉल

ग्वालियर शहर के चेतकपुरी निवासी 12वीं का छात्र है। दो दिन पहले रात को वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था, तभी रात करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया। जैसे ही उसने कॉल रिसीव किया तो वीडियो कॉल करने वाली एक युवती थी। पहले उसका सिर्फ चेहरा नजर आ रहा था। लेकिन जब छात्र ने युवती से उसका नाम और कॉल लगाने का कारण पूछा तो युवती ने मोबाइल खूद से दूर किया तो वह न्यूड थी।

अचानक अंजान नंबर से आई कॉल पर युवती को न्यूड देखते ही छात्र ने कॉल काटना चाहा तो युवती ने धमकी दी, कि अगर कॉल काटा तो वह उसका यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। अचानक हुई घटना से छात्र घबरा गया और इसके बाद युवती ने उससे पांच हजार रुपए की मांग की, लेकिन छात्र के पास इतने रुपये नहीं होने की वजह से उसने 2600 रुपए उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी युवती उससे दस हजार रुपए की मांग करने लगी। तो छात्र ने परेशान होकर कॉल कट कर दिया।

---विज्ञापन---

नंबर बदल-बदलकर युवती कर रही थी कॉल

घबराए छात्र ने युवती का कॉल काटने के बाद सबसे पहले उसका नंबर ब्लॉक किया, तो दूसरे नंबर से उसके पास कॉल आने लगे। बार- बार कॉल आने की वजह से छात्र परेशान होकर रोने लगा। छात्र को इस हालत में देखकर उसके परिजन भी परेशान हो गये। उनको लगा उनका बच्चा किसी परेशानी में है, इस पर छात्र ने पूरी बात अपने परिजन को बताई। मामले का पता चलते ही कॉल करने वालों से बात की और साफ कह दिया कि वह रुपए देने नहीं जाने वाले और इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। इसके बाद कॉल कट गया और छात्र के परिजन साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

 

starsoffline.com

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 16, 2023 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें