---विज्ञापन---

Guna Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली बड़ी जीत, वोट मार्जिन में किया कमाल 

Guna Chunav Result Live Updates: मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर वोटोंकी गिनती पुरी हो गई है। इस सीट से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5,40,929 वोट मार्जिन के साथ जीत दर्ज की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 4, 2024 18:07
Share :
Guna Lok Sabha Election 2024 Hindi

Guna Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Result LIVE: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 (Madhya Pradesh Election Result) के लिए वोटों की गिनती जारी है। हालांकि प्रदेश की गुना लोकसभा सीट (Guna Lok Sabha Chunav Result LIVE) पर मतगणना पूरी हो गई है। इस सीट से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5,40,929 वोट मार्जिन के साथ जीत दर्ज की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुल 9,23,302 वोट मिले हैं।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024 LIVE) के नजरिए से प्रदेश की 5 सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं। इसमें इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, विदिशा और गुना सीट शामिल है। प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार गुना सीट (Guna Lok Sabha Chunav Result LIVE) पर भाजपा से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यदुवेन्द्र सिंह के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था।

---विज्ञापन---

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

गुना सीट पर सिंधिया परिवार का कब्जा

गुना लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुए थे। इस बार हाई प्रोफाइल गुना सीट पर 68.93 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लगभग बराबर ही है। लोकसभा चुनाव 2019 में गुना सीट पर 66.88 फीसदी मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश की राजनीति का केंद्र कही जाने वाली गुना सीट पर काफी लंबे समय से सिंधिया परिवार का कब्जा है। गुना सीट से सिंधिया परिवार की 3 पीढ़ियों ने चुनाव लड़ा है। सबसे पहले राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उनके बाद माधवराज सिंधिया ने भी गुना सीट से चुनाव लड़ा जीते। अब इस सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा है। उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने यहां पर राव यदुवेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

गुना लोकसभा क्षेत्र में कितने वोटर्स की संख्या 

गुना लोकसभा सीट को राजघराने की सीट भी कहा जाता है। गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा आती हैं। इसमें शिवपुरी, मुंगावली, पिछोर, गुना, कोलारस, अशोक नगर, बमोरी और चंदेरी विधानसभा शामिल हैं। गुना संसदीय क्षेत्र में कुल 16,75,724 मतदाता है, जिसमें 7,86,519 कुल महिला वोटर्स और 8,89,161 कुल पुरुष वोटर्स शामिल है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jun 04, 2024 04:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें