---विज्ञापन---

टल्ली पुलिस वाला, घंटों चला ड्रामा, बोला- मैंने लगाए हैं 10 पैग; वीडियो वायरल होते ही SP ने लिया एक्शन

Drunk Policeman High Voltage Drama Video Viral: शराब के नशे में टल्ली पुलिसवाले ने बीच सड़क घंटों हंगामा किया। हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसके लोगों ने जहां खूब मजे लिए, वहीं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे देखकर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो पुलिस विभाग के आला […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 27, 2023 14:04
Share :
Drunk Policeman
Drunk Policeman

Drunk Policeman High Voltage Drama Video Viral: शराब के नशे में टल्ली पुलिसवाले ने बीच सड़क घंटों हंगामा किया। हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसके लोगों ने जहां खूब मजे लिए, वहीं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे देखकर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने भी तुरंत एक्शन मोड में आते हुए पुलिस वाले को तलब कर लिया। उसे नोटिस जारी करके पुलिस लाइन में अटैच कर दिया।

<

---विज्ञापन---

>

साइड देने को लेकर लोगों से भिड़ा पुलिस वाला

मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। हंगामा करने वाले पुलिसवाला बहोड़ापुर थाने में तैनात है और उसका नाम लोकेंद्र तोमर है। वह शराब के नशे में धुत था और कार ड्राइव कर रहा था। इस दौरान रास्ते में साइड देने को लेकर वह लोगों से भिड़ गया। लोगों ने देखा कि वह नशे में है। लोगों ने विरोध किया तो वह अकड़ दिखाने लगा। पूछने पर उसने स्वीकारा कि हां उसने 10 पैग लगाए हैं। उसने लोगों के साथ गाली गलौज की। लोगों ने विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा। लोगों ने मामले का वीडियो बनाया।

यह भी पढ़ें: Watch Video: एक नागिन के लिए भिड़े 2 सांप, बचाने वाला सलमान पठान भी गया कांप

नशेबाज लड़कियों का वीडियो भी वायरल हुआ

बता दें कि नशे में हंगामा करने के वीडियो अकसर वायरल होते हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में शराब के नशे में चूर इंजीनियरिंग कॉलेज की 3 लड़कियों ने बीच सड़क हंगामा किया था। शराब के नशे में तीनों लड़कियां कुछ इस कदर मदहोश थीं कि वह लोगों के साथ बेवजह उलझकर उनसे गाली गलौज करने लगीं। एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर ट्रैफिक पुलिस के सामने ही उसके साथ हाथापाई भी की थी। तीनों लड़कियों के द्वारा किए गए हंगामे की वजह से कई घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा।

यह भी पढ़ें: Watch Video: कीटनाशक चढ़ने से बेहोश हुआ सांप, पुलिसवाले ने मुंह से CPR देकर बचाई जान

लड़कियों ने पत्रकारा पर उठा दिया था हाथ

मामले की जानकारी मिलते ही न्यूज कवर करने गए एक पत्रकार के साथ भी तीनों लड़कियां उलझ गईं। उन्होंने पत्रकार के साथ गाली गलौज तो की ही, उसके ऊपर हाथ भी छोड़ दिया। यह पूरा वाकया आसनसोल साऊथ ट्रैफिक पुलिस ऑफिस के सामने हुआ और इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही। जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, तब मजबूरन मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी साऊथ थाना पुलिस फाड़ी को दी, जो मौके पर आकर नशे में धुत तीनों लड़कियों को थाने में ले गई।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 27, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें