---विज्ञापन---

MP में डॉक्टर और उसकी पत्नी का मर्डर, क्लीनिक में घुसकर मारी गोलियां; हिस्ट्रीशीटर ने खुद को भी उड़ाया

Madhya pradeshs chhindwara double murder case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में डबल मर्डर के बाद दहशत का माहौल है। यहां के अमरवाड़ा में एक युवक ने क्लीनिक में घुसकर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। डॉक्टर को बचाने आई उसकी पत्नी की जान भी आरोपी ने ली। बाद में खुद को भी गोली […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 09:06
Share :
mp crime news, crime news

Madhya pradeshs chhindwara double murder case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में डबल मर्डर के बाद दहशत का माहौल है। यहां के अमरवाड़ा में एक युवक ने क्लीनिक में घुसकर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। डॉक्टर को बचाने आई उसकी पत्नी की जान भी आरोपी ने ली। बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोग डॉक्टर दंपती को अस्पताल लेकर गए। जहां उनको डेड घोषित कर दिया गया। वारदात शनिवार दोपहर की बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान BHMS डॉक्टर महेश डेहरिया (55), उसकी पत्नी वंदना (50) के तौर पर हुई है। वारदात के दौरान दोनों अपने खमरा रोड स्थित क्लीनिक पर थे। दोनों को लहूलुहान हालत में छिंदवाड़ा अस्पताल लाया गया था। जहां दोनों की मौत हो गई। डॉक्टर बसपा के जिलाध्यक्ष थे। वारदात को अंजाम देने वाला सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस सिर्फ 25 साल का था। जिसकी दंपती के साथ रंजिश थी। उसने डबल मर्डर के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

---विज्ञापन---

डॉक्टर की बेटी विदेश से कर रही है पढ़ाई

सिविल सर्जन डॉ. सोनिया ने बताया है कि दोनों लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। डॉक्टर को छाती में गोली मारी गई थी। पत्नी बचाने आई थी, लेकिन हमलावर ने पीठ पर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को सिर में गोली मारी। आरोपी हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ पहले चाकूबाजी समेत कई केस थानों में दर्ज थे। वह शहर के सोनपुर मल्टी इलाके में रहता था।

यह भी पढ़ें-वो चिल्ला रही थी, मैंने उसके टुकड़े कर ग्राइंडर में डाल दिए…हत्यारे ब्वॉयफ्रेंड ने खुद सुनाई मर्डर की कहानी

---विज्ञापन---

डॉक्टर के घर के पास उसके किसी जानकार का घर था। जिसकी वजह से वह यहां आता-जाता रहता था। मृतक दंपती की दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी विदेश में एमबीबीएस कर रही है। छोटी बेटी अमरवाड़ा के ही स्कूल में ही पढ़ती है, जो वारदात के वक्त वहीं थी। पुलिस जांच कर रही है कि हत्या के पीछे आरोपी का मकसद क्या था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 08:00 AM
संबंधित खबरें