Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ग्वालियर में डेंगू खतरनाक, 900 नए मरीज आए सामने, 2 महीनों में 2 की मौत

Dengue Cases Increasing Rapidly in Gwalior: मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटी ग्वालियर का हाल डेंगू की वजह से बेहाल है।

Dengue Cases Increasing Rapidly in Gwalior: मध्य प्रदेश में एक ओर जहां विधानसभा चुनाव को लेकर खलबली है, वहीं राज्य के लोग डेंगू के डंक की वजह से परेशान हैं। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य की स्मार्ट सिटी ग्वालियर का तो डेंगू की वजह से हाल ही बेहाल है। पिछले 2 महीनों के अदंर अकेले ग्वालियर शहर में डेंगू के 900 नए मामले आए हैं। शहर के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की गिनती लगातार तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं, अब तक पूरे जिले में डेंगू की वजह से 2 बच्चियों की मौत भी हो गई है।

---विज्ञापन---

इन इलाकों से सामने आए सबसे ज्यादा डेंगू केस

अस्पतालों में मरीजों की गिनती को बढ़ते देख डॉक्टर खुद लोगों को सेहत से जुड़ी सलाह दे रहे हैं, साथ ही उन्हें डेंगू से बचने के लिए उपाय भी बता रहे हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, ग्वालियर शहर में दिन पर दिन डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। हालात तो ये हैं कि सितंबर और अक्टूबर के बीच में डेंगू के 900 नए केस सामने आए है। जिसमे से 2 बच्चों की मौत भी हो गई। डॉक्टर की माने तो डेंगू के संदिग्धों मामले में से 40 प्रतिशत का डेंगू रिजल्ट पॉजिटिव आ रहा है। ग्वालियर के डीडी नगर, सिकंदर कंपू जैसे इलाकों से डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिवाली के लिए घर पर बनाएं बाजार से अच्छी काजू कतली, मिनटों में बनकर होगी तैयार

जारी रहेगा डेगूं का प्रकोप

ग्वालियर शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों के पीछे सबसे बड़ी वजह शहर के नाली-सीवर की गंदगी और जल भराव आदि को बताया जा है। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमें का मलेरिया विभाग शहर में फॉगिंग कर रहा है। इसके साथ ही नगर निगम भी गंदगी वाले इलाकों में सफाई अभियान चला रही है। डॉक्टर विनीत चतुर्वेदी का कहना है की मौसम परिवर्तन के चलते इस साल डेंगू मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ रही है लिहाजा अभी ठंड बढ़ने तक डेंगू का प्रकोप इसी तरह जारी रहेगा।

(https://www.losaltosresort.com/)


Topics:

---विज्ञापन---