---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बढ़ी मुश्किल, दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा समन; जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने प्रतिमा मुद्गल की याचिका को लेकर समन जारी किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 23, 2025 13:28
Umang Singar Delhi Patiala Court

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने उमंग सिंघार को समन भेजा है। कोर्ट ने उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा मुद्गल की याचिका को लेकर समन जारी किया है। मालूम हो कि उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा मुद्गल ने घरेलू हिंसा को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की थी। प्रतिमा मुद्गल ने अपनी याचिका में उमंग सिंघार से खुद की जान को खतरा बताया था।

प्रतिमा मुद्गल के आरोप

इसके अलावा, प्रतिमा मुद्गल ने अपनी याचिका में उमंग सिंघार द्वारा लगातार धमकी भरे फोन करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने उमंग सिंघार के आईपीएस रिश्तेदार से भी खुद को खतरा बताया है। प्रतिमा मुद्गल का आरोप है कि उससे शादी के पहले भी उमंग सिंघार 3 शादियां कर चुके थे और उन्होंने अपनी पहले की शादियों के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया था।

हाई कोर्ट ने रद्द किया था रेप केस

पत्नी को प्रताड़ना और रेप केस में हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। मालूम हो कि सिंघार के खिलाफ साल 2022 में धार के नॉगांव थाने में रेप की FIR दर्ज करवाई गई थी, जिसे हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था। जबलपुर हाई कोर्ट ने रेप केस रद्द करते हुए उमंग सिंघार को राहत दी थी।

SC में क्रिमिनल SLP दायर

इसके पहले पीड़िता प्रतिमा पिंकी मुद्गल ने भी सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल एसएलपी दायर की थी। क्रिमिनल एसएलपी में उमंग सिंघार पर कथित दूसरी पत्नी को थर्ड डिग्री टॉर्चर और जान से मारने की कोशिश का आरोप था। वहीं, उमंग सिंघार के तत्कालीन आईपीएस रिश्तेदार पर केस को कमजोर करने का आरोप लगाया गया था। इस एसएलपी में उमंग सिंघार की तीसरी पत्नी के केस को फिर से रिओपन करने की मांग की गई। एसएलपी में कथित तीसरी पत्नी सोनिया भारद्वाज की हत्या को आत्महत्या बताने का भी आरोप लगाया गया है। प्रतिमा मुद्गल ने अपनी SLP में खुद को भी प्रताड़ित करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।

क्या औरंगजेब कंट्रोवर्सी के बीच 'राणा सांगा गद्दार' बयान देकर सपा नेता ने आग में घी डालने का काम किया है?

View Results

First published on: Mar 23, 2025 10:36 AM

संबंधित खबरें