---विज्ञापन---

सीएम शिवराज ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की दूसरी किस्त की ट्रांसफर, महिलाओं के खाते आए 1 हजार

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी ‘लाड़ली बहना योजना’ की दूसरी किस्त भी जारी हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर से दूसरी किस्त की एक-एक हजार रुपए की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की है। इस दौरान सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 10, 2023 15:37
Share :
Ladli Bahna Yojana
Ladli Bahna Yojana

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी ‘लाड़ली बहना योजना’ की दूसरी किस्त भी जारी हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर से दूसरी किस्त की एक-एक हजार रुपए की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की है। इस दौरान सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई।

महिलाओं के सम्मान का दिन

सीएम शिवराज सबसे पहले एक बजे इंदौर के सुपर कॉरिडोर पहुंचे। जहां उन्होंने लाड़ली बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया। सीएम ने कहा कि आज का दिन महिलाओं की शान और सम्मान का दिन है। आज योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की जा रही है। जबकि उन्होंने यहां एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो महिलाएं योजना का फॉर्म भरने से छूट गई हैं, उन्हें 25 जुलाई से फिर से फॉर्म भरवाना शुरू किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

मैं बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं

सीएम ने कहा कि ‘आज इंदौर में आपने अपने भाई पर स्नेह, आत्मीयता और प्रेम की जो वर्षा की है, मैं दोनों हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर आपको प्रणाम करता हूं। मेरी बहनों मेरा यही संकल्प है कि जब तक मेरे शरीर में जान रहेगी, तब तक आपकी सेवा करता रहूंगा। मेरी लाड़ली बहनों आज मैं बहुत हर्षित और आनंदित हूं।

10 तारीख को आपके चेहरे पर मुस्कान आएगी

सीएम ने कहा कि ‘वह शुभ घड़ी फिर आ गई, जब आपके इस भाई को आपके खाते में ‘खुशियों की दूसरी किस्त’ भेजने का सौभाग्य और सुख मिल रहा है। मेरी बहनों, मुझे विश्वास है कि हर महीने की यह 10 तारीख आपके जीवन को नई आशा, नव आनंद और खुशियों से परिपूर्ण बनायेगी। लाड़लियों, तुमने मुझे भाई कहा है; मेरा यह वादा है कि तुम्हारे सभी दुःख दूर कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा।’

बता दें कि यह लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त हैं। इससे पहले सीएम शिवराज 10 जून को जबलपुर से योजना की पहली किस्त जारी कर चुके हैं। सीएम शिवराज ने इस योजना के पैसे 3000 हजार रुपए तक करने का वादा भी किया है।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jul 10, 2023 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें