TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाल निकेतन में बच्चों के साथ मनाई शादी की सालगिरह, दिए ढेरों गिफ्ट्स

Bal Niketan Public Trust: भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमीदिया रोड स्थित बाल निकेतन में बच्चों को उपहार दिए गए।

Bal Niketan Public Trust
Bal Niketan Public Trust: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमीदिया रोड स्थित बाल निकेतन में बच्चों को उपहार प्रदान किए। मुख्यमंत्री यादव ने वैवाहिक वर्षगांठ पर धर्मपत्नी सीमा यादव के साथ नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ समय बिताया। मुख्यमंत्री यादव ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बाल निकेतन साल 1926 में बालानंद सरस्वती द्वारा स्थापित किया गया। इस न्यास द्वारा स्कूल, सिलाई केंद्र और जीएसटी ट्रेंनिंग सेंटर संचालित है। बाल निकेतन के अनेक बच्चे यहां अध्ययन कर अलग-अलग परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके हैं और अलग-अलग सेवाओं के लिए भी चुनाव हुए हैं। न्यास द्वारा बच्चों के युवा होने पर उनके लिए योग्य जीवन साथी का चयन कर विवाह भी करवाए जाते हैं। बाल निकेतन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील तापड़िया और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री यादव और धर्मपत्नी यादव का स्वागत किया। सुनील अग्रवाल, भक्ति शर्मा, सुमित पचौरी और उन्य समाजसेवी मौजूद थे। ये भी पढ़ें- MP के हर जिले में पुलिस बैंड के लिए 932 पदों पर होगी भर्ती, इस मिशन को मिली मंजूरी; जानें


Topics:

---विज्ञापन---