---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस के हुए प्रमोद टंडन, सिंधिया पर लगाए गंभीर आरोप

MP News : मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रमोद टंडन के रूप में बड़ा झटका लगा है। भाजपा के प्रमोद टंडन अब पाला बदलते हुए कांग्रेस के हो गए हैं। न्यूज़ 24 से बात करते हुए, उन्होंने सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा – ज्योतिरादित्य सिंधिया, बाकी लोगों को दरकिनार करते हुए खुद […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 18, 2023 20:23
Share :

MP News : मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रमोद टंडन के रूप में बड़ा झटका लगा है। भाजपा के प्रमोद टंडन अब पाला बदलते हुए कांग्रेस के हो गए हैं। न्यूज़ 24 से बात करते हुए, उन्होंने सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा – ज्योतिरादित्य सिंधिया, बाकी लोगों को दरकिनार करते हुए खुद आगे बढ़ना चाहते हैं।

कभी सिंधिया के खास माने जाते थे प्रमोद टंडन

---विज्ञापन---

कभी भाजपा के नेता प्रमोद टंडन, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक माने जाते थे लेकिन आज उन्होंने भाजपा के अलावा सिंधिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाएं हैं इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं से भी कांग्रेस का दमन थामने की अपील की है। बता दें कि प्रमोद टंडन के साथ एक अन्य भाजपा नेता समंदरसिंह पटेल ने भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

टंडन बोले, ना तो बीजेपी हमें संभाल पाई और ना ही हम एडजस्ट हो पाए

---विज्ञापन---

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद प्रेस से चर्चा के दौरान ना तो बीजेपी हमें संभाल पा रही है और ना ही हम एडजस्ट हो पाए। उन्होंने कहा, हम लोग भाजपा में एक विचारधारा के साथ गए थे लेकिन ना तो बीजेपी हमें संभाल पाई और ना ही हम एडजस्ट हो पाए। उन्होंने भाजपा पर एक तंज कसते हुए कहा, चाह नहीं सिरसा नहीं मानवा बेपरवाह जाको कछु ना चाहिए वह बड़ा शहंशाह। बहराल भाजपा को एक बड़ा झटका लग चुका है जिसका आने वाले विधानसभा चुनाव में पता चलेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 18, 2023 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें