Fetus In Fetu Disease: राजधानी भोपाल में एम्स के डॉक्टरों ने पांच माह की एक बच्ची को नई जिंदगी दी है। क्योंकि इस बच्ची के पेट में 300 ग्राम के दो भ्रूण थे, जिन्हें डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, पांच माह की यह बच्ची एक विशेष बीमारी से पीड़ित थी।
पूरी दुनिया में इस तरह के 200 मामले
दरअसल, पूरी दुनिया में अब तक इस तरह से करीब 200 मामले सामने आए हैं। इस बीमारी को ‘फीटस इन फ़ीट’ के नाम से जाना जाता है। भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली है। उसके पेट में दोनों भ्रूण पिछले चार महीने से तेजी से बढ़ रहे थे। जिसकी वजह से मासूम दिनभर रोती रहती थी। ऐसे में भ्रूण को निकालने के ऑपरेशन किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा और ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
बच्ची के परिजनों ने बताया कि लड़की के बीमारी के बारे में उन्हें समझ नहीं आ रहा था। बाद में जब भोपाल एम्स में चेक कराया गया तो ‘फीटस इन फ़ीटू’ बीमारी का पता लगा था। जिसके बाद भोपाल एम्स में डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ रोशन चंचलानी, डॉक्टर अंकित, डॉक्टर जैनब अहमद, डॉ प्रतीक और डॉ प्रीति ने बच्ची का सफल ऑपरेशन किया है।
क्या होती है ‘फीटस इन फीटू’ बीमारी
दरअसल, फीटस इन फीटू’ एक तरह की विकृति है, इसे वैज्ञानिक भाषा में पैरासाइटिक ट्विन भी कहा जाता है, इसकी पहचान करने के लिए विशेषज्ञों के पास प्राथमिक जांच में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन का प्रयोग किया जाता है, आमतौर पर 5 लाख बच्चों में से किसी एक में इस तरह का केस पाया जाता है। फिलहाल पूरी दुनिया में अब तक इस तरह के 200 केस मिले हैं।
ये भी देखें: SamvidaKarmi News : संविदा कर्मचारियों को CM Shivraj की बड़ी सौगात