---विज्ञापन---

चांदी रथ पर निकले बाबा महाकाल, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो

Baba Mahakal Pratham Sawari: सावन के पहले सोमवार को चांदी की पालकी पर सवार होकर बाबा महाकाल अपनी पथम सवारी पर निकले। इस दौरान बाबा के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ सवारी में मौजूद रही।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jul 22, 2024 19:14
Share :
Baba Mahakal Pratham Sawari

Baba Mahakal Pratham Sawari: पूरे देश में आज से श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। श्रावण मास का पहला दिन होने के साथ-साथ आज श्रावण का पहला सोमवार भी है। ऐसे में बाबा महाकाल की प्रथम सवारी को कैसे भूला जा सकता है। हर साल बाबा महाकाल महाराज श्रावण मास के पहले सोमवार को अपने धाम से निकलकर नगर भ्रमण के लिए जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, बाबा महाकाल आज अपनी प्रथम सवारी पर निकले। बाबा महाकाल की प्रथम सवारी में भक्तों की भीड़ देखने ही लायक थी। वहीं इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा महाकाल के भक्तों को प्रथम सवारी शुभकामनाएं दी हैं।

---विज्ञापन---

प्रजा को दर्शन देने चांदी रथ पर निकले बाबा

भगवान महाकाल की पहली सवारी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। बाबा चांदी की पालकी में बैठकर अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए निकले। प्रथम सवारी के दौरान बाबा महाकाल के मनमहेश रूप के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ देखते ही बढ़ रही थी। महाकाल भगवान की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में पूजा-अर्चना के बाद शाम 4 बजे पर आरंभ हुई। बाबा की प्रथम सवारी मंदिर के मुख्यद्वार पर पहुंची। यह सवारी महाकाल लोक गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंच रही है। महाकाल महाराज की प्रथम सवारी कई सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इन वीडियों में आप सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सफल रहा जबलपुर का Regional Industry Conclave, मध्य प्रदेश में आया 17 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश

मोहन यादव ने भक्तों को दी शुभकामनाएं

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सावन के महीने के पहले सोमवार के दिन बाबा महाकाल अपने पहले नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। वह इस बार भी प्रथम सवारी के लिए निकले हैं। हर बार की तरह इस बात भी देश और दुनिया से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आए हैं। इसके दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की प्रथम सवारी के लिए उनके श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jul 22, 2024 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें