Anju Bhargva viral video real truth: मध्यप्रदेश BJP की जबलपुर अध्यक्ष अंजू भार्गव के वायरल वीडियो में उस समय नया मोड़ आ गया, जब अंजू भार्गव ने खुद खास बातचीत में अपने हिस्से का सच बताया. भाजपा नेता अंजू भार्गव ने बताया कि महिला की ओर से जारी किया वीडियो अधूरा है. महिला ने पहले अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और बातचीत के दौरान हमला भी पहले महिला ने ही किया था. अंजू भार्गव ने पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की. वहीं, मामले की शिकायत वापस लेने के सवाल पर अंजू भार्गव ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अंजू भार्गव के मुताबिक, जबलपुर में हो रहे आयोजन में ब्लाइंड बच्चियां बिना परमिशन के लाई गई थीं. आखिर चर्च के पीछे खंडहर में क्या कार्यक्रम चल रहा था?
यह भी पढ़ें: बिहार के रहने वाले ‘बलात्कारी’ का गुजरात में एनकाउंटर, महिला इंस्पेक्टर ने भागते वक्त मारी गोली
---विज्ञापन---
कथित तौर पर धर्मांतरण की मिली थी जानकारी
गौरतलब है कि जबलपुर BJP अध्यक्ष अंजू भार्गव पर बेटी के साथ पहुंची दृष्टिहीन महिला संग अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा था. आरोप था कि हवाबाग कॉलेज के पीछे चर्च में बिना अनुमति से ब्लाइंड बच्चियां बुलाई गईं और उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया. मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने ही अचानक मामला चर्चा में आ गया. तुरंत हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाला. पुलिस में दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है. उधर, नेत्रहीन बच्चियों ने धर्मांतरण के आरोप से इनकार कर दिया था.
---विज्ञापन---
भाजपा की कथनी-करनी को लेकर सवाल
जबलपुर BJP अध्यक्ष अंजू भार्गव के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी. वायरल वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर सवाल उठाए. सुप्रिया श्रीनेत लिखती हैं कि यह औरत जो एक दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही है वो जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं, यह जाहिलियत और क्रूरता करना BJP में आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका है. ऐसे लोग समाज में धब्बे हैं. यह लोग समाज पर धब्बे हैं. गौरतलब है कि जबलपुर के शक्तिनगर क्षेत्र में मिशनरी समुदाय की प्रार्थना सभा में धर्मांतरण होने की सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली थी. इसी वजह से दोनों गुटों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस के आने के बाद से मामला नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें: महिला पर हाथ उठाने वाला पुलिस कर्मी पर बड़ा एक्शन, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई