Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले के बाद भी कम नहीं हुआ हौसला, भोपाल में अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में दिखा उत्साह

पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों का हौसला कम नहीं हुआ है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और सरकार से हथियार देने की मांग भी कर रहे हैं ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सकें। लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार और सेना पर भरोसा है और बाबा महादेव की कृपा से सब कुशल रहेगा।

विपिन श्रीवास्तव,भोपाल 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है, वहीं अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का हौसला अब भी बुलंद है। भोपाल से लेकर जम्मू तक रजिस्ट्रेशन सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु सरकार से हथियार देने की मांग कर रहे हैं ताकि वे जरूरत पड़ने पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा खुद कर सकें।

हमले के बाद भी नहीं टूटा विश्वास

श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी और सरकार पर पूरा भरोसा है। आतंकियों ने निर्दोष, निहत्थे लोगों पर हमला किया, लेकिन इससे डरने का कोई कारण नहीं है। जैसे हर साल यात्रा होती है, वैसे ही इस साल भी होगी पूरे विश्वास और जोश के साथ।

सरकार से हथियार देने की मांग

कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि हम निहत्थे यात्रा पर नहीं जाना चाहते। हमें हथियार दिए जाएं ताकि हम जरूरत पड़ने पर सेना का साथ दे सकें। उनका कहना है कि अगर हम सशस्त्र रहेंगे तो हम पर हमला करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा।

रजिस्ट्रेशन में नहीं आई कोई कमी

भोपाल के जम्मू-कश्मीर बैंक में अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जोरों पर है। सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सेंटर खुला रहता है और हर दिन करीब 100 से 200 लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। लोग यह दिखा रहे हैं कि आतंक के साये में भी उनकी श्रद्धा और साहस कम नहीं हुआ है।

श्रद्धालु बोले, बाबा महादेव की कृपा से सब सुरक्षित रहेगा

श्रद्धालुओं का कहना है कि महादेव के दरबार में जाने से कोई नहीं रोक सकता। वे कहते हैं, “महादेव से बड़ा कोई नहीं है, न आतंकवाद और न डर। हमारे साथ बाबा हैं, सेना है, सरकार है तो डर किस बात का?” यात्रियों का यह आत्मविश्वास अपने आप में एक सशक्त संदेश है।


Topics:

---विज्ञापन---