Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MP: मिनी वृंदावन कहे जाने वाले कोलारस में राधा अष्टमी की धूम, शाम को निकाली जाएगी शोभायात्रा

शिवपुरी: मध्यप्रदेश का मिनी वृंदावन( Mini Vrindavan) कहे जाने वाले कोलारस(Kolaras) में राधा अष्टमी (Radha Ashtami) पर्व की धूम है। दधिकांधा उत्सव से शुरू हुआ यह पर्व राधाअष्टमी तक चलता है। इस अवसर पर शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बता दें कि शिवपुरी जिले के कोलारस में राधाष्टमी की धूम है। राधा अष्टमी का […]

शिवपुरी: मध्यप्रदेश का मिनी वृंदावन( Mini Vrindavan) कहे जाने वाले कोलारस(Kolaras) में राधा अष्टमी (Radha Ashtami) पर्व की धूम है। दधिकांधा उत्सव से शुरू हुआ यह पर्व राधाअष्टमी तक चलता है। इस अवसर पर शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बता दें कि शिवपुरी जिले के कोलारस में राधाष्टमी की धूम है। राधा अष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। एमपी के कोलारस को मिनी वृंदावन नाम से भी जाना जाता है। राधाष्टमी के पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग इकट्ठे हुए हैं। कोलारस में राधा अष्टमी के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। नगर के मंदिरों और बाजारों को पूरी तरीके से सजाया गया है। आज सुबह से यहां दधिकांधा उत्सव से राधाष्टमी पर्व की शुरुआत की गई है। इसमें कोलारस की कुंज गलियों में टोलियों के रूप में भक्त निकले। भक्तों पर दूध, दही, रंग गुलाल की वर्षा की गई। जिसके बाद अब शाम को एक भव्य चल समारोह निकाला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---