Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MP: NIA ने भोपाल से किया 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार, JMB से मिला कनेक्शन

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: NIA ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से JMB के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भोपाल से सटे ईंटखेड़ी इलाके से हुई है। मध्यप्रदेश एसटीएफ ने मार्च 2022 में ऐशबाग इलाके से JMB आतंकियों को पकड़ा था जिसकी जांच बाद में NIA को सौंप दी गई थी। तफ्तीश के […]

NIA

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: NIA ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से JMB के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भोपाल से सटे ईंटखेड़ी इलाके से हुई है।

मध्यप्रदेश एसटीएफ ने मार्च 2022 में ऐशबाग इलाके से JMB आतंकियों को पकड़ा था जिसकी जांच बाद में NIA को सौंप दी गई थी। तफ्तीश के दौरान NIA को भोपाल के पास ईंटखेड़ी में 2 आतंकियों के होने की जानकारी मिली जिसके बाद ईंटखेड़ी से हमीदुल्ला और सहादत हुसैन नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। यह दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---

पकड़े गए दोनों आतंकी JMB की विचारधारा को फैलाने और युवाओं को देश के खिलाफ जिहाद करने के लिए उकसा रहे थे। दोनों आतंकी कथित तौर पर highly redacalized हैं और सोशल मीडिया पर बेहद ही hateful और विवादित कंटेंट शेयर करते थे जिससे अन्य लोगों को भी redacalize किया जा सके। दोनों भारत और बांग्लादेश में अपने सहयोगियों से बात करने के लिए इन्क्रिप्टेड ऐप का उपयोग करते थे।

---विज्ञापन---

(hhcdropshipping.com)


Topics:

---विज्ञापन---