हादसे में घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
देवगंवा की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक MP- 65-MA-7893 हीरो एच एफ डीलक्स में सवार तीन दोस्त मंगल केवट, सनी केवट व जवाहर केवट जैसे ही भालूमाड़ा थानांतर्गत गोडारु नदी के पास जैसे ही पहुंचे तभी एक अज्ञात वाहन ने उक्त बाईक सवारों को जोरदार ठोकर मारी जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अभी पढ़ें - पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जुलाई महीने तक 9.89 लाख लाभार्थियों को 717 करोड़ रुपए पेंशन का वितरण: डॉ बलजीत कौरतीनों मृतक आपस में थे गहरे दोस्त
तीनों मृतक आपस में गहरे दोस्त थे और अपने गांव से देवगंवा अपने एक मित्र के यहां गए थे , वहां से वापस लौट रहे थे ,तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए , इस सड़क हादसे का शिकार हुए तीनो युवक भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ी के रहने वाले थे,यदि यातायात के नियमो का पालन कर बाईक सवार यदि हेलमेट का उपयोग किये होते तो शायद उनकी मौत नही हुई होतीअभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---