---विज्ञापन---

मामी को दिल दे बैठा भांजा, मामा को लगी भनक तो भरी पंचायत में करा दी शादी

Jharkhand Palamu True Love Story Uncle got nephew married to his wife: बुधवार को गांववालों के सामने यज्ञ मंडप बनाया गया। जहां प्रिंस ने अपनी मामी की मांग में सिंदूर भरा।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 26, 2023 19:49
Share :
True Love Story, Palamu News, Jharkhand, Ajab Gajab prem
Palamu News

Palamu True Love Story Uncle got nephew married to his wife: झारखंड से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक युवक को अपनी ही मामी से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलने लगे। जब हदें पार हुई तो मामा को भनक लग गई। मामला पंचायत तक पहुंचा। आखिरकार मामा ने भांजे और अपनी पत्नी की शादी करा दी। भांजे ने भी पत्नी बन रही मामी की मांग में सिंदूर भरा और अपने साथ राजी-खुशी अपने घर ले गया। वहीं, अपना घर उजड़ता देख मामा की आंखें नम थीं।

6 साल पहले हुई थी मामा की शादी

यह पूरा मामला पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पकरी गांव का है। गांव के रहने वाले सुबई भुइंयां की शादी 6 साल पहले रीता कुमारी नाम की लड़की से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद सुबई का भांजा प्रिंस कुमार अपने मामा के घर आकर रहने लगा। यहां रहते हुए प्रिंस और उसकी मामी के बीच प्यार हो गया।

---विज्ञापन---
Jharkhand News

Jharkhand News

तीन दिन पहले आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

तीन दिन पहले सुबई ने भांजे प्रिंस और पत्नी रीता को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह देख सुबई आपा खो बैठा। उसने पहले दोनों को जमकर पीटा तो शोर सुनकर पड़ोसियों तक बात पहुंच गई। सुबई ने रीता को रखने से इंकार कर दिया। सुबई ने गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत में रीता और प्रिंस को बुलाया गया। जहां भरी पंचायत में दोनों ने अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार कर लिया और यह भी कहा कि दोनों साथ रहना चाहते हैं। एक-दूजे के बिना जी नहीं सकते हैं। पंचायत ने सुबई से उसकी राय पूछी। सुबई ने पहले दोनों के रिश्तों को मानने से इंकार कर दिया। पंचायत के सुझाव पर वह दोनों की शादी पर राजी हो गया।

यज्ञ मंडप में लिए सात फेरे

बुधवार को गांववालों के सामने यज्ञ मंडप बनाया गया। जहां प्रिंस ने अपनी मामी की मांग में सिंदूर भरा। सात फेरे लिए। जयमाला भी पहनाई। इसके बाद वह रीता को लेकर अपने घर रवाना हो गया। सुबई ने भी दोनों के रिश्ते को स्वीकार करते हुए शुभकामनाएं दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महिलाएं सिर्फ सेक्स के लिए नहीं, Kangana Ranaut ने सुब्रह्मण्यम स्वामी को दिया करारा जवाब

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 26, 2023 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें