TrendingiranugcDonald Trump

---विज्ञापन---

NDA की सहयोगी पार्टी ने गाया बीजेपी से अलग राग, झारखंड में जातीय जनगणना की मांग

NDA Ally Party Demanded Caste Census In Jharkhand : भाजपा द्वारा बिहार जाति सर्वेक्षण डेटा पर सवाल उठाने के बीच, झारखंड में एनडीए की पुरानी सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने, राज्य में जाति आधारित जनगणना की मांग की है। बता दें कि रविवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो समेत शीर्ष नेतृत्व की बैठक […]

NDA Ally Party Demanded Caste Census In Jharkhand
NDA Ally Party Demanded Caste Census In Jharkhand : भाजपा द्वारा बिहार जाति सर्वेक्षण डेटा पर सवाल उठाने के बीच, झारखंड में एनडीए की पुरानी सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने, राज्य में जाति आधारित जनगणना की मांग की है। बता दें कि रविवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो समेत शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। एएनआई से बात करते हुए आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड सरकार को अपने खर्च पर जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए, आजसू पार्टी शुरू से ही झारखंड में जाति आधारित जनगणना के पक्ष में काफी मुखर रही है। पार्टी की मांग है कि झारखंड सरकार अपने खर्चे पर जाति आधारित जनगणना कराए ताकि लोगों को बड़े पैमाने पर सामाजिक न्याय मिल सके।

NDA सहयोगी की राय अलग

हालांकि बीजेपी जाति सर्वेक्षण के आंकड़े जारी करने को लेकर बिहार सरकार पर लगातार हमला कर रही है, लेकिन एनडीए में पार्टी के सहयोगी अलग राग अलाप रहे हैं। एनडीए के कई सहयोगी दल जो एकल-जातीय पार्टियां हैं, उनका नेतृत्व बड़े पैमाने पर एक या अन्य गैर-प्रमुख ओबीसी समूहों द्वारा किया जाता है, जिनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी, अपना दल (सोनेलाल) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर शामिल हैं, जिन्होंने अपने समुदायों के लिए अधिक राजनीतिक शक्ति की वकालत की, उन्होंने अब राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना की मांग दोहराई है।

बिहार में जाति सर्वेक्षण के आंकड़े

बिहार सरकार ने हाल ही में जाति सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक राज्य में 19.65 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 1.68 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक हिंदू आबादी 81.99 प्रतिशत, मुस्लिम आबादी 17.7 प्रतिशत, ईसाई आबादी 0.05 प्रतिशत, सिख आबादी 0.01 प्रतिशत, बौद्ध आबादी 0.08 प्रतिशत और अन्य धर्मों के 0.12 प्रतिशत शामिल हैं, वहीं राज्य में यादव आबादी का 14.27 प्रतिशत है। (एएनआई) https://www.youtube.com/live/Zj73Ro3ND4A?si=Ix2rUIeII2gb9KLy


Topics:

---विज्ञापन---