Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Nala Vidhan Sabha Seat Result: नाला सीट से रवीन्द्र नाथ महतो की जीत, बीजेपी हारी

Nala Vidhan Sabha Election Result 2024: नाला में त्रिकोणीय मुकाबला रहा। बीजेपी से माधव चंद्र महतो, सीपीआई से कनई चंद्र और जेएमएम ने रवीन्द्र नाथ महतो को मैदान में उतारा। इसमें रवीन्द्र नाथ महतो ने बाजी मारी।

LIVE Nala Assembly Constituency Election Result 2024
Nala Vidhan Sabha Seat Result: नाला विधानसभा क्षेत्र झारखंड राज्य का एक विधानसभा क्षेत्र है। 81 विधानसभा सीटों में नाला सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। बीजेपी ने माधव चंद्र महतो, सीपीआई से कनई चंद्र और जेएमएम ने रवीन्द्र नाथ महतो को मैदान में उतारा, लेकिन जेएमएम के रवीन्द्र नाथ महतो बाजी मार ले गए। उन्होंने 10483 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 92702 वोट मिले। जबकि माधव चंद्र महतो को 82219 वोट मिले।

2019 नाला विधानसभा चुनाव के नतीजे

2019 में जेएमएम के रवीन्द्र नाथ महतो ने नाला सीट पर कब्जा जमाया था, उनको 61,356 वोट मिले। रवीन्द्र नाथ महतो को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने सत्यानंद झा को मैदान में उतारा, उनको 57,836 वोट मिले थे। वहीं, सीपीआई के कनाई चंद्र मालपहारिया 21,394 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। 2014 के चुनाव में भी जेएमएम के रबींद्र नाथ महतो ही इस सीट से विजेता रहे थे। उस वक्त उनको 56,131 वोट मिले थे। इस बार भी BJP की तरफ से सत्यानंद झा रबींद्र नाथ महतो के सामने थे। उनको 49,116 वोट मिले थे। वहीं, जेवीएम (पी) के माधव चंद्र महतो 20,970 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। इस सीट के पिछले दो बार के नतीजों को देखें तो यहां पर जेएमएम के रवीन्द्र नाथ महतो का दबदबा रहा है। उन्होंने 2019 और 2014 में भाजपा के सत्‍यानंद झा को हराया। वह इस सीट से कुल 3 बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में इस सीट के नतीजे देखने वाले होंगे। झारखंड को 2000 में बिहार से अलग किया गया, एक नए राज्‍य के तौर झारखंड विधानसभा चुनाव 2005 में कराए गए। इस चुनाव में झामुमो के दिग्‍गज नेता रबिंद्र नाथ महतो ने जीत हासिल की थी।


Topics:

---विज्ञापन---