---विज्ञापन---

Ranchi News : देर से पहुंचा किरायेदार तो मकान मालिक ने कर दिया ये खौफनाक काम……

विवेक चन्द्र, रांची : ठंढ में किरायदार का रात में देर से मकान में लौटना और दरवाजे खोलने की बात कहना मकान मालिक को इतना नागवार लगा कि उसने किरायदार को गोली मार दी। यह चौंकाने वाला घटना रांची के एयरपोर्ट थाना इलाके के खोखमा टोली की है। बबलू यादव नामक किरायेदार हर दिन देरी से […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 9, 2023 16:42
Share :
Landlord Shoot Tenants

विवेक चन्द्र, रांची : ठंढ में किरायदार का रात में देर से मकान में लौटना और दरवाजे खोलने की बात कहना मकान मालिक को इतना नागवार लगा कि उसने किरायदार को गोली मार दी। यह चौंकाने वाला घटना रांची के एयरपोर्ट थाना इलाके के खोखमा टोली की है।

बबलू यादव नामक किरायेदार हर दिन देरी से घर आता था और अपने मकान मालिक राजेश तिवारी को मेन गेट खोलने को कहता था। किरायेदार के इस आदत की वजह से मकान मालिक राजेश तिवारी उससे हमेशा नाराज़ रहता था। रविवार की रात भी किराएदार बबलू देर से करीब 12 बजे घर लौटा। देरी से लौटने के बाद उसने मकान मालिक से गेट खोलने का आग्रह किया। इस पर मकान मालिक ने आपत्ति जताई फिर मकान मालिक और किरायदार में विवाद बढ़ गया। बात दोनों के बीच नोक-झोंक तक आ पहुंची। इस पर मकान मालिक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से किरायेदार को गोली मार दी।

---विज्ञापन---

ठंड में दरवाजा खोलना संभव नहीं तो चाभी दें

किरायदार बबलू मालिक राजेश तिवारी के घर पर बतौर किरायेदार रहा करता था। वह रविवार की रात जैसे ही घर पहुंचा मालिक ने गेट खोलने से यह कहकर इनकार कर दिया कि ठंड बढ़ी हुई है ऐसे में इतनी रात में दरवाजा खोलना सम्भव नहीं है। इस पर बबलू ने मालिक से कहा कि वह गेट नहीं खोल सकते तो एक चाभी उसे दे दें। बस यही बात मकान मालिक को नागवार लगी और अपनी पिस्टल निकाल गोली चला दी। गोली युवक के पैर में लगी है, और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

गोली चलाने वाला मकान मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना मिलते ही गोली चलाने वाले राकेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। राकेश सेना का रिटायर्ड जवान है। पिस्तौल जिससे राकेश गोली चलायी गयी थी उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल यह घटना आस-पास में चर्चा का विषय बनी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 09, 2023 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें