Jharkhand Cold Wave Alert: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य ठंड के कहर का सामना कर रहे हैं. लोगों को खुद को गर्म रखने के लिए अलाप और मोटे-मोटे जैकिटों, रजाइयों का सहारा लेना पड़ रहा है. उधर, झारखंड इस समय शीत लहर की चपेट में बुरी तरह जकड़ गया है, जहां ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राज्य के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है और मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के लिए 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
2.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का तापमान
रांची के पास स्थित कांके इलाका राज्य का सबसे ठंडा स्थान बन गया, जहां न्यूनतम तापमान महज 2.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. कुल 13 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है, जिससे लोगों को घरों से निकलने में भारी परेशानी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिम से पश्चिम की ओर बह रही हवाओं ने निचले क्षोभमंडल में शीत लहर की स्थिति पैदा कर दी है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘निशांत कुमार को JDU में मिले बड़ी जिम्मेदारी’, बिहार में भूख हड़ताल कर CM नीतीश से अनोखी डिमांड
---विज्ञापन---
इन जिलों में जारी हुई येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, रामगढ़ और बोकारो इन 7 जिलों में रविवार को शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह स्थिति सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बनी रह सकती है. आनंद ने कहा कि अगले 24 घंटों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तीन दिनों में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुमला में 2.9 डिग्री, लोहरदगा में 3.7 डिग्री, खूंटी में 4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं डाल्टनगंज 6.1, चाईबासा 9.2 और जमशेदपुर में 10.5 डिग्री का तापमान रहा.
यह भी पढ़ें: दूसरे पति की कोर्ट में एंट्री से आया ट्विस्ट, ऐसा क्या हुआ कि 17 साल पुराना केस हार गई महिला?