TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Jharkhand Political Crisis : ‘मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं…’, हेमंत सोरेन का सामने आया पहला Video

Jharkhand Political Crisis : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ईडी के चंगुल में फंस गए हैं। इसे लेकर आदिवासी संगठनों ने राज्य बंद करने का आह्वान किया है।

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर करके विरोध जताया है।
Jharkhand Political Crisis : बिहार के बाद झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी वजह से उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। ईडी की गिरफ्तारी से पहले उन्होंने सीएम हाउस से एक वीडियो बनाया था, जोकि अब सामने आया है। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने वीडियो जारी कर कहा कि साथियों, ईडी ने पहले मुझसे दिनभर पूछताछ की और उसके बाद सुनियोजित तरीक से मुझे गिरफ्तार करने का फैसला सुनाया। जांच एजेंसी ने ऐसे मुद्दे पर गिरफ्तार किया, जोकि मुझसे जुड़े नहीं हैं। यह भी पढ़ें : ‘यह एक विराम है…’, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड बंद जांच एजेंसी को अबतक कुछ नहीं मिला पूर्व सीएम ने कहा कि ईडी ने मुझ पर साढ़े आठ एकड़ जमीन के मालिक होने का दावा किया है। जांच एजेंसी को अबतक कुछ नहीं मिला। ईडी ने दिल्ली में छापेमारी कर छवि खराब करने की कोशिश की। ईडी के अधिकारी अपने प्लान के तहत पहले दिनभर टाइम पास करते रहे और फिर शाम को मुझे गिरफ्तार कर लिया। वे जानते थे कि शाम को कोर्ट बंद हो जाता है, इसलिए उन्होंने सुनियोजित ढंग से ऐसा काम किया। नई लड़ाई लड़नी पड़ेगी उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट जा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा समय मिलेगा। आपको बता दें कि देश के अंदर किस तरह की व्यवस्थाएं चल रही हैं। एक लोकप्रिय और आदिवासी सरकार जनता की सेवा कर रही थी। लग रहा है कि आज मेरा वक्त खत्म होने वाला है। एक नई लड़ाई लड़नी पड़ेगी। हमारे खून में है संघर्ष : हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं और संघर्ष हमारे खून में है। हम संघर्ष करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे भी। जमीन घोटाले मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है। जाली कागज और फर्जी शिकायत के आधार पर मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं बहुत कम समय में यह वीडियो बना रहा हूं। ये लोग बिहार के बाद झारंखड के साथ राजनीतिक षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन झारखंड के हेमंत सोरेन लोगों के दिल में हैं। मैं सघर्ष करता रहूंगा।


Topics:

---विज्ञापन---