---विज्ञापन---

Honour Killing: ‘मैं तो उसी से शादी करूंगी’; 15 साल की बेटी ने की जिद्द तो क्या हाल किया मां ने देखिये

Jharkhand Honor Killing Case: शादी की जिद्द कर रही बेटी को मां ने ऐसे सबक सिखाया कि उसकी जान चली गई। जानिए आखिर क्या किया मां ने बेटी के साथ?

Edited By : Swati Pandey | Updated: Jan 8, 2024 18:50
Share :
Crime news
Crime news

Jharkhand Honor Killing Case: जिस बेटी को इतने प्यार से पाला- पोसा उसी की मां ने अपने हाथों से जान ले लगी। मामला प्रेम- प्रसंग का है। मृत लड़की का कुछ समय से मोहल्ले के लड़के से अफेयर चल रहा था। वह उसी से शादी करना चाहती थी। जब उसने अपनी मां को यह बात बताई तो वह सुनते ही आग-बबूला हो गई और शादी करवाने से इंकार कर दिया। जब बेटी ने दोबारा शादी की जिद्द की तो मां ने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मां ने खुद थाने जाकर अपना गुनाह कबूला और पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादी करने की कर रही थी जिद्द

घटना झारखंड के बगोदर की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की का मोहल्ले के लड़के से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। यह बात पूरे मोहल्ले को पता थी। लड़की की मां ने उसे कई बार समझाया, लेकिन फिर भी वह उससे मिलती थी। शादी करने की जिद्द करती थी। जब मां ने शादी कराने से इंकार किया तो वह घर से  भाग जाने की धमकी देने लगी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने उसकी शादी कहीं और तय कर रखी थी, लेकिन बेइज्जती होने के डर से उसने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Watch Video: ‘गुलाबी आंखें’ गाने पर Kapil Dev का पत्नी के साथ डांस

पुलिस मामले की जांच में जुटी

---विज्ञापन---

आरोपी महिला के पति ने बगोदर थाने में महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं एक सवाल यह भी है कि महिला के पास पिस्तौल कहां से आई? पिस्तौल पहले से घर पर रखी थी या फिर उसने मंगाई थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके से पिस्तौल जब्त कर ली है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Jan 08, 2024 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें