Dhanbad fire: धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने के मामले में बुधवार रात स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं, इसी दौरान वह घायलों से मिलने स्थानीय अस्पताल भी पहुंचे। घटनास्थल पर उनके साथ जिला अधिकारी समेत प्रशासन का पूरा अमला मौजूद था। इस दौरान मंत्री ने मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया। जांच के लिए डिप्टी कमिशनर के नेतृव्य में एक टीम का गठन किया गया है।
वहीं, आज दिन में झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इससे पहले पीएमओ ने ट्वीट किया, “धनबाद में लगी आग में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” बता दें मंगलवार को झारखंड के धनबाद जिले में आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 10 महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। इसके अलावा इस मामले में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अपार्टमेंट में एक फ्लैट में शादी समारोह चल रहा था।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें