---विज्ञापन---

छापेमारी में बरामद पैसा उनका नहीं… कांग्रेस सांसद धीरज साहू बोले- एक-एक पैसे का हिसाब दूंगा

Congress MP Dheeraj Sahu Income tax Raid: इनकम टैक्स की रेड के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद धीरज साहू पहली बार सामने आए और बरामद पैसे को लेकर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे जनता को पाई-पाई का हिसाब देने को तैयार है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 16, 2023 10:22
Share :
Congress MP Dheeraj Sahu Income tax Raid
Congress MP Dheeraj Sahu Income tax Raid

Congress MP Dheeraj Sahu Income tax Raid: इनकम टैक्स ने कुछ दिन पहले कांग्रेस केे राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी करीब 9 दिनों तक चली। आईटी ने सबसे पहले 6 दिसंबर को साहू के उड़ीसा, बंगाल और रांची के 10 ठिकानों पर रेड की थी। छापेमारी में 351 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। छापेमारी के बाद धीरज साहू शुक्रवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि छापेमारी में बरामद हुआ पैसा उसका नहीं है। वे पूरे पैसे हिसाब देने को तैयार है।

सांसद ने कहा कि बरामद किए गए पैसे से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। आईटी ने छापेमारी में बरामद किए गए पैसों को बोलांगीर और संबलपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा करा दिया है। सांसद ने कहा कि मैं ये विश्वास से कह रहा हूं कुछ दिनों के बाद मैं खुद सामने आऊंगा और पूरे पैसे का हिसाब दूंगा। उन्होंने कहा कि वे हर क्षेत्र में बिजनेस कर रहे हैं। मेरे परिवार के लोग काफी क्षेत्रों में बिजनेस करते हैं। मेरा इस पैसे से कोई लेना देना नहीं है। उधर इस मामले में अब ईडी भी जांच की तैयारी में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में ईडी साहू को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

---विज्ञापन---

 

 

पिछले 100 साल से शराब का बिजनेस

साहू ने कहा कि इनकम टैक्स के छापे के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल है लेकिन मैं बता दूं कि यह पूरा पैसा कांग्रेस या किसी पार्टी का नहीं है। मैं पिछले 35 सालों से राजनीति में हूं। जो पैसा बरामद हुआ है वो मेरी फर्म का है। हम पिछले 100 साल से शराब का बिजनेस कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस पैसे का पूरा हिसाब-किताब जनता के सामने रखूं ताकि उनको भी सच्चाई पता चल सके।

यह भी पढ़ेंः ‘भारत में मनी हाइस्ट की किसे जरूरत’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैश कांड का यह Video किया रिपोस्ट

सारा पैसा शराब की सेल का

कांग्रेस सांसद ने आगे बताया कि हमारी ज्वाॅइंट फैमिली है। जिसमें 6 भाई रहते हैं जो भी पैसा मिला है वह हमारी फर्मों का है। शराब के बिजनेस में सारी सेल कैश में होती है ऐसे में यह कलेक्शन का पैसा था। उन्होंने कहा कि अभी आईटी ने छापेमारी कर पैसा जब्त किया है उन्होंने यह नहीं कहा कि यह पैसा अवैध है। ऐसे में जब मुझे आईटी बुलाएगी तो मैं एक-एक पैसे का हिसाब दूंगा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 16, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें