TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

झारखंड में लोजपा का चुनाव लड़ना तय, लेकिन अकेले या गठबंधन में? चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी

Chirag Paswan Statement Jharkhand Election : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। झारखंड में कौन किस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा? इसे लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया।

Jharkhand Assembly Election 2024 : हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव के लिए अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का गठबंधन रहेगा या नहीं? इसे लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी चुप्पी तोड़ दी। लोजपा (रामविलास) के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा तैयारी कर रही है और पार्टी चुनाव लड़ेगी। एनडीए गठबंधन के साथ बातचीत चल रही है। अगर गठबंधन से बातचीत सकारात्मक परिणाम तक पहुंचती है तो एनडीए के साथ या फिर लोजपा (रामविलास) आज भी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। यह भी पढ़ें :चिराग को बीजेपी से लगा बड़ा झटका, NDA में होगा बड़ा खेला! चाचा का कद बढ़ेगा सीट शेयरिंग पर नहीं दिया कोई जवाब उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के साथ या अकेले चुनाव लड़ने पर बातचीत चल रही है। जबतक चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन आएगा, तबतक यह बातें तय कर ली जाएंगी। हालांकि, चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर खुलकर जवाब नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य ईकाई बातचीत में भागीदारी कर रही है और अंतिम फैसला स्टेट यूनिट को ही लेना है। आज के समय में लोजपा (रामविलास) संगठन काफी मजबूत है और आगामी चुनाव में इसका लाभ जरूर मिलेगा। यह भी पढ़ें : कौन है ये शख्स, जो चंपई सोरेन के साथ अमित शाह से मिला? क्या है पूर्व CM से रिश्ता पार्टी में चल रहा मंथन आपको बता दें कि झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चिराग पासवान ने भाजपा के साथ लोजपा के गठबंधन पर कहा कि पार्टी के अकेले और गठबंधन में चुनाव लड़ने समेत सभी विकल्पों पर मंथन चल रहा है। इस बारे में जल्द से जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---