रांची: झारखंड के देवघर में एक स्थानीय व्यवसायी के अंगरक्षक के रूप में कार्यरत दो पुलिसकर्मियों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। घटना शनिवार रात पटेल चौक के पास श्यामगंज रोड पर हुई। अज्ञात अपराधियों ने एक स्थानीय मछली व्यापारी की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौत हो गई।
और पढ़िए –Uttarakhand: कंपनी ट्रिप पर तुर्की गए कोटद्वार के शख्स का शव होटल के मलबे में मिला, सदमे में परिवार
Jharkhand| Two policemen were shot dead by criminals yesterday night in Deoghar. Both the policemen were deployed as bodyguards of a businessman. Probe underway to find out if it was an encounter or culprits opened fire indiscriminately: Deoghar police
— ANI (@ANI) February 12, 2023
---विज्ञापन---
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो सरकारी अंगरक्षक मारे गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मुठभेड़ थी या अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By