शिमला में NHAI अधिकारी के साथ मारपीट मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि ये कानून के शासन का हमला है। उन्होंने कहा है कि ड्यूटी कर रहे अधिकारी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
NHAI अधिकारी पर हमला, सीएम से केंद्रीय मंत्री ने की बात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा NHAI PIU शिमला के प्रबंधक अचल जिंदल पर किया गया जघन्य हमला अत्यंत निंदनीय है और कानून के शासन का अपमान है। अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन कर रहे एक लोक सेवक पर इस तरह का क्रूर हमला न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है बल्कि संस्थागत अखंडता को भी नष्ट करता है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे लिखा कि मैंने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री से बात की है और सभी अपराधियों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए और बिना देरी के न्याय मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कहर बनकर बरसी बारिश, 3 की मौत, स्कूलों को बंद करने का ऐलान
NHAI इंजीनियर्स एसोसिएशन की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया कि शिमला में क्रूरतापूर्वक पीटे गए NHAI अधिकारी अचल जिंदल के साथ एकजुटता दिखाते हुए, NHAI इंजीनियर्स एसोसिएशन की सभी NHAI/MoRT&H अधिकारियों को सलाह है कि वे आज, 1 जुलाई, 2025 को दोपहर 2:00 बजे से आधे दिन की छुट्टी लें। हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले पूरे हाईवे बिरादरी को सलाह दी जाती है कि वे दिन भर अपने दफ्तर ना जाएं और संबंधित अधिकारी के परिवार को जरूरी सहायता प्रदान करें। हम पूरे हाईवे बिरादरी/एसोसिएशन से निर्देश का पालन करने और न्याय और सहकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े होने का आग्रह करते हैं।