TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

शिमला के 3 मंजिला जाहरू नाग मंदिर में लगी भीषण आग, ढाई करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण

Shimla Jahru Nag Temple: उत्तराखंड न्यूज हिमाचल के शिमला स्थित रामनगर में रविवार देर रात करोड़ों रुपये की लागत से बने जाहरू नाग मंदिर में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और आग मंदिर की तीनों मंजिलों में फैल गई.

मंदिर में लगी आग

Shimla Jahru Nag Temple: उत्तराखंड न्यूज हिमाचल के शिमला स्थित रामनगर में रविवार देर रात करोड़ों रुपये की लागत से बने जाहरू नाग मंदिर में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और आग मंदिर की तीनों मंजिलों में फैल गई. आग के कारण नए बने भव्य मंदिर पूरा जल गया. अचानक लगी आग के कारण मौके पर हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने दमकल की कई गाड़ियों की मदद से देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुटी रही.

ढाई करोड़ से अधिक रुपयों से हुआ था निर्माण

रामपुर के शनैरी गांव में स्थित जाहरू नाग मंदिर का निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से किया गया था. हाल ही में इस तीन मंजिला निर्माण का कार्य पूरा हुआ था. इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रुपये की धनराशि सरकार की तरफ से दी गई थी और बाकि की रकम स्थानिय लोगों ने एकत्र की थी. मंदिर के निर्माण के बाद स्थानिय लोग इसके उद्घाटन की तैयारी करने में जुटे थे. रविवार रात लगी अचानक आग इतनी भयानक थी कि आग ने पूरे मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा मंदिर जलकर राख हो गया.

---विज्ञापन---

आग के कारण मची अफरा-तफरी

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कई दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बताया है कि आग के कारण मंदिर में लकड़ी की सामग्री और अन्य धार्मिक वस्तुएं जल गई. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी. वहीं यह मंदिर स्थानीय लोगों लोगों की आस्था का केन्द्र था. मंदिर में आग लगने के कारण लोग काफी दुखी हैं. वहीं देर रात तक दमकल विभाग की टीमें मौके पर पानी की बौंछार करने में जुटी रही.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---