---विज्ञापन---

शिमला में बड़ा सड़क हादसा, खाई में जा गिरी पिकअप, छह लोगों की मौत,छह घायल

Shimla Road Accident: शिमला की लिंक रोड़ पर सुबह पिकअप की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 2, 2024 19:20
Share :

Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयकंर था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आनन- फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आपको बता दें कि शिमला से 50 किलोमीटर दूर मंडी जिले के बॉर्डर पर सुन्नी कस्बा पड़ता है। सुबह करीब 7 बजे सुन्नी के कढारघाट में एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 5  लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

सुबह हुआ सड़क हादसा

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 7 बजे की है। लिंक रोड़ पर यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक पिकअप में चालक सहित 12 लोग सवार थे। सभी कढारघाट में मंडी की ओर जा रहे थे। कढारघाट से कुछ ही दूरी पहुंचे थे कि पिकअप अचानक  गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस और  ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े: एक सांसद जो सीधे बनेगा सीएम! तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के क्या मायने? वो मास्टरस्ट्रोक, जिसपर रेवंत ने चित किए केसीआर

---विज्ञापन---

इन लोगों की हुई मौत

भयंकर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सभी मजदूर थे। गुलाम असन गोरसी पुत्र जल्लालुदीन गोरसी (43 साल), शबीर अहमद पुत्र बशीर अहमद (19 साल) फरीद दीदड़ पुत्र गुल्ला दीदड़ (उम्र 24 साल), तालीब पुत्र शफी(23 साल), गुलजार पुत्र बशीर दीदड़ (30 साल), मुस्ताक पुत्र गुलाम(उम्र 30 साल) की मौत हो गई।

घटना में घायल हुए लोगों के नाम

सड़क हादसे में रणजीत कंवर पुत्र प्रताप सिंह (21 साल), असलम चैंची पुत्र स्माईल (18 साल), तालीब हुसैन पुत्र अब्दुल गनी (21 साल), आकाश कुमार पुत्र ज्वाला सिंह गांव उम्र (16 साल), अजय ठाकुर पुत्र तिलक राज (26 साल)  मन्जूर अहमद पुत्र बशीर अहमद (17 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(https://tokyosmyrna.com/)

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 04, 2023 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें